Bigg Boss 18: बिग बॉस में हुआ एविक्शन, घरवालों ने मिलकर इस कंटेस्टेंट की छुट्टी

Bigg Boss 18: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को एक नए टास्क के द्वारा राशन के बदले या तो दो घरवालों को जेल भेजने का या फिर एक सदस्य को घर से बेघर करने का ऑप्शन देते हैं।

सलमान खान के द्वारा होस्टेड बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस बार दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है, जो उन्होंने इस सीजन में अब तक नहीं देखा होगा। बिग बॉस में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। दूसरी तरफ राशन के लिए बिग बॉस ने घरवालों को एक अजीब-गरीब टास्क दे दिया है। घरवालों को राशन के लिए या तो किन्हीं दो सदस्यों को जेल में डालना होगा या फिर किसी एक को घर से बेघर करना होगा। बिग बॉस की इस घोषणा के बाद घर में जैसे उथल-पुधल मच गई। एक टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा और चुम दरांग आपस में भिड़ गए।

घरवालों का क्या है फैसला?

बिग बॉस की बातें सुनने के बाद घरवाले पहला ऑप्शन चुनते हैं। वे दो सदस्यों को जेल में कैद करने का फैसला लेते हैं। इसके बाद, अविनाश मिश्रा कहते हैं, ‘हम चाहते हैं कि अविनाश जेल में जाएं।’ अविनाश की बात सुनने के बाद आरफीन कुछ बोलते हैं और फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है। अविनाश कहते हैं, ‘किसी में दम नहीं है अकेले बोलने का, मैं बोलता हूं, तब सब निकलकर आते हैं बाहर।’

क्यों भड़के अविनाश?

ये सुनते ही अविनाश तमाम घरवालों से भिड़ जाते हैं। वह कैप्टन अरफीन खान से बहस करने लगते हैं और इसके बाद चुम दरांग से भी अविनाश का झगड़ा हो जाता है। अविनाश जेल में जाने के लिए अपना नाम सुनकर भड़क जाते हैं और अरफीन से कहते हैं- ‘हम तो चाहते हैं कि अविनाश जेल में जाए, कृप्या मेरे साथ मत उलझो। समझ में आई। किसी में दम नहीं है अकेले बोलने का, मैं बोलता हूं तब सब निकल के आते हैं बाहर।’ यहां देखिए प्रोमो।

चुम दारंग से मुंह से निकलेगा अपशब्द

चुम दारंग पहले अविनाश को शांत कराने की कोशिश करती हैं, लेकिन जब अविनाश उनकी बात नहीं सुनते हैं तब वह आरफीन को समझाने की कोशिश करती हैं। अविनाश भड़क जाते हैं और चुम से कहते हैं, ‘मुझसे बात करो, उनसे मत बात करो।’ चुम अपना आपा खो देती हैं और कहती हैं, ‘हम बोल रहे हैं, लेकिन तुम सुन कहां रहे है!’ माहौल गरम होने लगता है और बातों-बातों में चुम के मुंह से अपशब्द निकल जाता है। इसके बाद अविनाश का गुस्सा फूट पड़ता है। अविनाश कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं।

अविनाश का ये रूप देखने के बाद रजत दलाल कहते हैं, ‘हमने जो रास्ता नहीं चुना था, जो सही नहीं था, इस बिहेवियर के बाद हमें लगता है कि वो रास्ता चुनना जायज है। हमारे पास 10 वोट हैं, जो एलिमिनेशन के फेवर में हैं।’ इसके बाद बिग बॉस, अविनाश को घर से बाहर आने का आदेश देते हैं।

Back to top button