Bigg Boss 18: अकेलेपन का शिकार हुई ‘अनुपमा’ की पाखी, एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल
Bigg Boss 18: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की पाखी अब ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर कैद हैं। उनका एक प्रोमो सामने आया है जिसमें वह फूट-फूटकर रो रही हैं।
बिग बॉस के घर में परिवार और दोस्तों के बिना अनजान लोगों के साथ एक घर में कैद होना मुश्किल होता है और वो भी बिना फोन के। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 18 के घर में आईं मुस्कान बामने (Muskan Bamne) की। अनुपमा में पाखी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं मुस्कान का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
क्यों रोईं मुस्कान?
इसके बाद मुस्कान का चेहरा दिखाया जाता है। मुस्कान, बिग बॉस से कहती हैं, “मुझे कुछ पता नहीं था कि अकेले यहां पर कैसे रहूंगी…क्या करूंगी…कोशिश कर रही हूं मैं अभी भी…मुझे समझ नहीं आ रहा है। मुझे ऐसा फील हो रहा है ऐसा लग रहा है कि कोई बात करने के लिए है नहीं…।” इसके बाद बिग बॉस, मुस्कान से पूछते हैं कि उन्हें किसी भी प्रकार की मदद चाहिए? मुस्कान पूछती हैं, ‘घर पर बात हो सकती है?’ बिग बॉस इनकार कर देते हैं। इसके बाद, मुस्कान अपने घरवालों की तस्वीर मांगती हैं, लेकिन बिग बॉस वो भी नहीं देते हैं।
Feel bad for #MuskanBamne ! She is not for this show.. #Biggboss18 @ColorsTV #BB18 #BB18WithBiggBoss_Tak #BB18GooD #BiggBoss pic.twitter.com/iCqb8RQyYA
— Jaat Ji (@JaatJi125218) October 9, 2024
मुस्कान बामने की इस मुश्किल घड़ी में उनके ऑन-स्क्रीन भाई तोषू यानी आशीष महरोत्रा ने कमेंट बॉक्स में मैसेज करके उन्हें हिम्मत दी है। आशीष ने कमेंट में कहा, “अरे यार, मुस्की मजबूत बनी रहो।” एक फैन ने कहा, “वह बहुत मासूम, प्योर और प्यारी हैं।” एक और ने कहा, “वह प्यारी हैं, वह इस शो के लिए नहीं बनी हैं।” बाकी फैंस भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।