Bigg Boss 18: घर में शुरू होगी सत्ता की जंग, अविनाश और करण वीर की जोरदार लड़ाई
Bigg Boss 18: बिग बॉस हाउस में करणवीर और अविनाश के बीच का झगड़ा बढ़ता चला जा रहा है। और उधर मेकर्स ने घर में चुनाव कराने की तैयारी कर ली है।
Bigg Boss 18 New Promo Video: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट खुद को लाइमलाइट में लाने के लिए अब किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। बीते दिनों वीकेंड का वार में घरवालों को सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ा। ये लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई। इस शो में कम वोट मिलने के कारण एक सदस्य को घर से बेघर भी कर दिया गया। अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें अविनाश को जेल के अंदर और करणवीर को बाहर मजे लेते देखा जा सकता है। क्योंकि अविनाश कैद में हैं, इसलिए करणवीर उन्हें उकसाने और चिढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अविनाश और करणवीर में तकरार
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि करणवीर को सेब खाते देखकर अविनाश बहुत नॉर्मली यह सवाल पूछते हैं कि एप्पल कहां से मिला तेरे को? इस पर सीधा जवाब देने की बजाए करणवीर ने जवाब दिया- पापा खा सकते हैं कि नहीं? अविनाश को जेल के भीतर अपना गुस्सा कंट्रोल करने की कोशिश करते साफ देखा जा सकता है। अविनाश का गुस्सा और बढ़ाते हुए करणवीर ने कहा- बहुत ज्यादा इज्जत से इंतजार कर रहा हूं तेरा बाहर आने के लिए। तब अविनाश ने जवाब दिया- बस अपनी बात पर रहना कि बाहर निकलेगा तो बताऊंगा।
Ghar Mein Hoga Election Kaun Hoga Asli BOSS , #Rajat Karenge #EishaSingh Ko ELIMINATE!#BiggBoss18 #RajatDalal #BB18#BiggBoss #Arfeen @BB24x7_ pic.twitter.com/kGEpxVHEac
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) October 20, 2024
दूसरी तरफ घर में ‘जनरल इलेक्शन’ होगा, जिसमें बिग बॉस ने रजत दलाल और अरफीन खान को दावेदार बनाया है। दोनों इस पावर को हासिल करने के लिए अपना-अपना पक्ष रखेंगे। विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा भी रजत से सवाल पूछेंगे। जब रजत से ये पूछा गया कि वो किसे एलिमिनेट करेंगे तो उन्होंने ईशा सिंह का नाम लिया