Bigg Boss 18: विवियन का पलटा गेम, ‘Ticket To Finale’ के दावेदार बने ये कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss 18: बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया। उन्होंने टास्क समझाते हुए घरवालों को बताया कि जो दो सदस्य ये टास्क जीत जाएंगे वे ‘टिकट टू फिनाले’ के दावेदार बन जाएंगे।
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में इस बार कई शानदार कंटेस्टेंट्स आए और खूब एंटरटेन किया। सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है। ऐसे में हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए दुआ कर रहा है। हालांकि इन सब के पहले ‘टिकट टू फिनाले’ की दावेदारी के लिए मुकाबला हुआ, जिसमें दो दावेदार शो को मिल गए हैं। उन दावेदारों के बीच एक और मुकाबला होगा, जिसके बाद मेकर्स को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल जाएगा। आइए पूरा टास्क बताते हैं।
किसे मिले कितने अंडे?
टास्क शुरू होता है और सोशल मीडिया पेज ग्लैम वर्ल्ड टॉस्क के मुताबिक पहले राउंड में अविनाश मिश्रा सबसे पहले रजत के पास पहुंचते हैं। रजत, अविनाश को 3 अंडे देते हैं जिस पर अविनाश अपना नाम लिखते हैं। दूसरे राउंड में करण वीर मेहरा को चार अंडे मिलते हैं जिस पर करण, चुम का नाम लिखते हैं। तीसरे राउंड में रजत, विवियन डीसेना को 5 अंडे देते हैं। इस बार विवियन खुदको पहले रखते हैं और अंडों पर खुद का नाम लिखते हैं।
Ticket to Finale Task: Ghayaal Parindaa
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 7, 2025
Shrutika & Chahat as Sanchalak and Rajat Dalal play vital roles in distributing eggs.
Chum Darang & Vivian Dsena become the TICKETS TO FINALE Contenders.
Who will WIN?
Retweet 🔃 Vivian Dsena
Like ❤️ Chum Darang
दावेदार
बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, विवियन और चुम ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दावेदार बन गए हैं क्योंकि पांच राउंड के बाद दोनों के पास 7-7 अंडे थे।
Ormax Media की रेटिंग के अनुसार, रजत दलाल नंबर वन पर चल रहे हैं. ये रेटिंग 28 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक की हैं. टॉप 5 की लिस्ट में रजत दलाल नंबर वन पर हैं. दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना हैं. तीसरे नंबर पर करवणीर मेहरा हैं. चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर हैं और पांचवे नंबर पर चाहत पांडे हैं।