Bigg Boss 18: ‘वीकेंड का वार’ में लटकी इविक्शन की तलवार, कौन होगा घर से बेघर?
Bigg Boss 18: रियलिटी शो का तीसरे हफ्ते का वोटिंग ट्रेंड सामने आ चुका है और अब यह तस्वीर साफ होने लगी है कि किस खिलाड़ी को इस हफ्ते बिग बॉस 18 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: सलमान खान होस्टेड चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 के एपिसोड में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच दूसरे वीकेंड का वार पर हेमा शर्मा का इविक्शन देखने को मिला। लेकिन इसी बीच बिग बॉस ने BB18 के दर्शकों को बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो दिखाते हुए झटका दिया है. दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड की झलक में बिग बॉस मिड वीक इविक्शन का ऐलान करते हैं और उन्हें केवल 24 घंटे के भीतर शो छोड़ने की मोहलत देते हुए नजर आते हैं।
तीसरे हफ्ते में इस कंटेस्टेंट की होगी छुट्टी?
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले एक प्लेटफॉर्म ने नॉमिनेटेड खिलाड़ियों का नाम देते हुए वोटिंग करवाई थी और पूछा था कि उनके मुताबिक इस हफ्ते किस खिलाड़ी को बाहर होना चाहिए। सबसे ज्यादा वोट मुस्कान बामने के खिलाफ आए हैं जिसके बाद माना जा रहा है कि इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में उनका सफर खत्म हो जाएगा। मुस्कान बामने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले सीरियल अनुपमा का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्हें इसी सीरियल से नेशनल फेम मिला था। लेकिन बिग बॉस हाउस में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।
Tomorrow's promo!
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) October 22, 2024
Huge fight between #ChaahatPandey & #AvinashMishra
&
Shocking Eviction? 😳#BiggBoss18 pic.twitter.com/IaPVJMTwfP
मेकर्स इस हफ्ते एविक्शन करेंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब तो एपिसोड की टेलिकास्ट के बाद ही मिलेगा। लेकिन वोटिंग ट्रेंड से इतना तो साफ है कि कंटेस्टेंट मुस्कान बामने को समय रहते अपना गेम इंप्रूव करने की जरूरत है। क्योंकि जनता साफ तौर पर उनका साथ नहीं दे रही है।