
Bigg Boss Ott 3 : लव कटारिया के दुश्मन की शो में वाइल्डकार्ड एंट्री; रखी थी बड़ी शर्त?
Adnaan Shaikh Entry In Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख की एंट्री हाल ही में बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर हुई हैं। अब उनकी फीस को लेकर अपडेट आई है।
विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए हैं। शो में आते ही अदनान ने अपना गेम खेलना शुरू कर दिया है। यह शायद लोग जानते नहीं होंगे, लेकिन लवकेश कटारिया और अदनान की एक-दूसरे से बनती नहीं है। शो में दोनों के बीच की फाइट देखने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इसी बीच अदनान की फीस को लेकर अपडेट आया है।
शो के पहले वाइल्ड कार्ड हैं अदनान
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक अदनान एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। बता दें कि अदनान इस शो के पहले वाइल्ड कार्ड हैं। खैर अभी अदनान की टीम या शो की तरफ से इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है इसलिए हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं।
बता दें कि अदनान ने शो में आने से पहले ही दावा किया था कि लवकेश का जो भाईचारा दिख रहा है शो में वो फेक है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अदनान ने कहा था, लवकेश की तरफ से कोई भाईचारा नहीं है। जब चीजें फेक हो तो आप उसे भाईचारा नहीं कह सकते। अगर आप अपने दोस्त के लिए स्टैंड नहीं ले सकते तो आप गलत हो और दोस्ती का मतलब ही क्या है। मुझे लगता है कि लवकेश, विशाल का इस्तेमाल कर रहे हैं गेम के लिए। विशाल को लेकिन इसका एहसास नहीं है