Bigg Boss OTT 3: एविक्शन के बाद पौलोमी दास का रिएक्शन, शिवानी कुमारी पर निकाली भड़ास

Bigg Boss OTT 3 में 16 में से अब महज 13 कंटेस्टेंट बाकी रह गए हैं। बीते सीजन की तरह इस बार बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को सुस्त पड़ने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं। 

Bigg Boss OTT 3 Elimination: पौलोमी दास ने बिग बॉस ओटीटी-3’ से एविक्शन के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है। पौलोमी दास ने सना सुल्तान और साई केतन राव को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया। पौलोमी ने ये भी कहा कि ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में आने से पहले उन्होंने चंद्रिका दीक्षित उर्फ वड़ा पाव गर्ल के बारे में बहुत गलत सोचा था। उनके रील्स देखने और उसपर आए कमेंट्स पढ़ने के बाद उन्हें बहुत जज किया था। हालांकि, ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ में आने के बाद उनकी सोच बदल गई।

शिवानी कुमारी पर निकली भड़ास

पौलोमी दास ने आगे कहा, ‘मेरी और शिवानी की दो बार लड़ाई हुई है। शिवानी हमेशा दूसरों से बहुत गंदे तरीके से बात करती है। दूसरे कैसे चल रहे हैं, कैसे कपड़े पहन रहे हैं, कैसा मेकअप कर रहे हैं…इस पर कमेंट करती है। कहीं न कहीं वो अपने साथ वालों की इंसल्ट करती है। वो ऐसी इंसान है जिससे मैं बाहर कभी नहीं मिलना चाहूंगी। जिंदगी में कभी उसकी शक्ल भी देखना नहीं चाहूंगी।

बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज ‘द खबरी’ के मुताबिक, ‘इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इसमें विशाल पांडे, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना मकबुल, सना सुल्तान और मुनीषा खटवानी का नाम शामिल है। अब इसमें ट्विस्ट बाहरवाला लाएगा।’

आपको बता दे कि बिग बॉस ओटीटी 3 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, ये सीजन और भी दिलचस्प होता जा रहा है। पहले ही हफ्ते में पायल मलिक और नीरज गोयत को शो को अलविदा कहना पड़ा। इस बार अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने पहले ही ये बताया था कि इस शो में वो सब कुछ होगा, जो दर्शकों को पहले किसी सीजन में देखने को नहीं मिला है।

Back to top button