Vishal Pandey के सपोर्ट में उतरे एल्विश यादव, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने कृतिका पर कमेंट करने को लेकर विशाल पांडे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है। अब इस मामले में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3)  में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला था। जिसके बाद अरमान मलिक (Armaan Malik) ने गुस्से में आकर विशाल पांडे (Vishal Pandey) को थप्पड़ मार दिया था। वहीं, अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है और अरमान मलिक के एविक्शन की बात कही है। हालांकि उसके बाद एल्विश यादव लगातार ट्रोल हो रहे हैं।

थप्पड़ कांड पर Elvish Yadav का रिएक्शन

दरअसल, हाल ही में एल्विश यादव ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हुए झगड़े को लेकर बात की है. एल्विश व्लॉग में अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। एल्विश ने अरमान मलिक के रिएक्शन को हिंसक बताया है और कहा है कि विशाल ने कृतिका पर कोई कमेंट नहीं किया है।

एल्विश ने कहा कि अरमान को बाहर कर देना चाहिए। उन्होंने इस दौरान बिग बॉस 17 की घटना को याद किया, जिसमें अभिषेक कुमार ने समर्थ जुरेल को थप्पड़ मारा था और बाद में अभिषेक को एविक्ट किया गया था। हालांकि अभिषेक को माफ कर वापस बुला लिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि अगर अरमान को भी ऐसे ही जाने दिया गया यह बिग बॉस के लिए एक गलत मिसाल कायम करेगा।

बता दें कि विशाल ने कृतिका के बारे में बात करते हुए लवकेश के कान में कहा था कि उन्हें भाभी अच्छी लगती है। उनकी इसी स्टेटमेंट को लेकर घर में घमासान मचा हुआ है।

Back to top button