
पत्रकार दीपक चौरसिया होंगे बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट, इन सेलेब्स के नाम भी आए सामने
बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर लगातार नए नए अपडेट सामने आरहे है। अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। बीते दिन वड़ा पाव गर्ल पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बताई गई हैं शो की।
Bigg Boss Ott 3: जियो सिनेमा (Jio Cinema)पर जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 3 शुरू होने वाला है। इस बार शो में कुछ अलग होने वाला है क्योंकि अनिल कपूर पहली बार इस शो को होस्ट करते दिखने वाले हैं। इससे पहले वाले सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे थे। बीते दिन शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। अब तक इस शो में कंटेस्टेंट के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अब जिनका नाम सामने आया है उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
दीपक चौरसिया आएंगे नजर
दरअसल, बिग बॉस से जुड़ी खबर शेयर करने वाले द खबरी ने ट्वीट कर बताया कि पत्रकार दीपक चौरसिया कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए। इस खबर पर लोगों के फनी रिएक्शन आ रहे हैं।
The Khabri Exclusive #BiggBossOTT3
— The Khabri (@TheKhabriTweets) June 19, 2024
Journalist #DeepakChaurasia is confrimed for #BBOTT3 pic.twitter.com/bOJUAcYsOR
बता दें कि बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट का प्रोमो शेयर किया था। प्रोमो देखकर पता चल गया है कि वड़ा पाव गर्ल से पॉपुलर चंद्रिका दिक्षित शो में आने वाली हैं। प्रोमो में भले ही उनका चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन वीडियो देखकर क्लीयर है कि वह वड़ा पाव गर्ल हैं।
अरमान मलिक
मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे. वो अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका संग रियलिटी शो में नजर आएंगे. ये पहली बार होगा जब शो में ऐसी पेयरिंग देखने को मिलेगी
वैसे द खबरी ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि रैपर नेजी, यूपी की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी और इंडियन बॉक्सर नीरज गोयत भी शो में आ सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अनिल कपूर से सलमान खान को रिप्लेस करने को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि सवाल ही गलत है। सलमान खान को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।