पायल मलिक के बयान ने मचाई खलबली, कहा- कृतिका नहीं मैं हूं अरमान की…

Bigg Boss Ott 3: व्लॉगर पायल मलिक इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हुई पायल से पूछा गया कि क्या कृतिका से शादी करने के लिए अरमान ने इस्लाम धर्म अपनाया तो जानें उन्होंने क्या कहा।

यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहते हैं। इन दिनों वो बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हैं। हालांकि पायल मलिक अब शो से बाहर हो गई हैं। शो से बाहर आने के बाद पायल अब कई इंटरव्यूज दे रही हैं जहां वह अरमान और कृतिका को लेकर भी बात कर रही हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पायल ने खुद को अरमान की लीगल वाइफ बताया और कहा कि अरमान और कृतिका की शादी लीगल नहीं है। अरमान और पायल की लव स्टोरी की बात करें तो ये काफी इंटरेस्टिंग है। दोनों ने 6-7 दिन के अंदर ही शादी कर ली थी।

2 शादी को प्रमोट करने का लगा आरोप

दरअसल, Bigg Boss Ott 3 में तीनों पर आरोप लगे कि ये नेशनल टीवी पर 2 शादी को प्रमोट कर रहे हैं। तो इस बारे में जब पायल से पूछा गया तो उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, ‘हमारे फैंस जानते हैं कि हमने कभी 2 शादी को प्रमोट नहीं किया है, ना कभी व्लॉग्स में और ना कभी किसी इंटरव्यू में। जो भी गलती अरमान ने की, मैं नहीं चाहती की कभी भी कोई ऐसा करे। हमने एडजस्ट किया लेकिन कोई और नहीं कर सकता। मुझे नहीं लगता कि किसी भी महिला के लिए इससे बड़ा दर्द हो सकता कि उसका पति किसी और महिला को घर ले आए।’

मैं उनकी लीगल पत्नी हूं-पायल मलिक

जब पायल से कृतिका के स्टेटमेंट दूसरों का पति यूज करती हूं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कृतिका काफी मजाक करती है। उसने मस्ती में कहा है। मैं उस वक्त वहीं थी जब उसने बोला। मुझे उसका टोन नॉर्मल लगा था। पायल से जब पूछा गया कि अरमान ने क्या कृतिका से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया है तो पायल ने कहा कि अरमान ने धर्म नहीं बदला है। मैं उनकी लीगल पत्नी हूं। कृतिका और अरमान जी की शादी लीगल नहीं है।

पायल ने अंत में कहा, ‘पहले हम तीनों अंदर थे तो हमें नहीं पता था कि बाहर क्या हो रहा है। अब मैं अपने सोशल मीडिया और व्लॉग के जरिए दोनों को सपोर्ट करूंगी। मैं चाहती हूं की दोनों फिनाले तक पहुंचे।’

Back to top button