
Bigg Boss OTT 3: साई केतन राव का मसाज ऑफर; वड़ा पाव गर्ल का बेबाक जबाब- मेरा मर्द तो मुझे…
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 आजकल सुर्खियों में है। कंटेस्टेंट्स चंद्रिका दिक्षित ने हाल ही में बताया कि उनके पति ने बिग बॉस शो में पार्टिसिपेट करने से पहले उनके सामने एक शर्त रखी थी।
बिग बॉस ओटीटी 3′ और अधिक ड्रामा पेश कर रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दिक्षित बताती हैं कि उनके लेफ्ट कंधे में दर्द हो रहा है। साई केतन राव जो उस वक्त वहां मौजूद होते हैं, वह उन्हें बोलते हैं कि अगर आप चाहते हो तो मैं आपकी अच्छी मसाज कर सकता हूं। चंद्रिका मना कर देती हैं। हालांकि तब तो वह नॉर्मली बोलती हैं उन्हें, लेकिन फिर वह इस बारे में सना मकबूल से बात करती दिखती हैं। वह अपने पति को लेकर भी बात करती दिखती हैं। साई की इस बात को चंद्रिका ने सना मकबूल संग भी डिस्कस किया।
साई को लेकर क्या बोलीं
दरअसल, लंच करते वक्त सना और चंद्रिका साथ में लंच करते हैं। चंद्रिका फिर साई की बात को सना को बताती हैं। वह कहती हैं कि साई कह रहा है आओ मैं मसाज दे देता हूं। मैंने कहा नहीं। नहीं लेना मुझे। तुम डिजर्व ही नहीं करते वो चीज।
मेरा मर्द खा जाएगा मुझे
इतना ही नहीं वह आगे कहती हैं कि मेरी फीमेल दोस्त हैं जो मेरा ध्यान रख सकते हैं। मैंने कहा मेरा मर्द बैठा है बाहर। खा जाएगा मुझे। मुझे पता है न। चंद्रिका आगे बताती हैं कि उनके पति ने शो में आने से पहले उनके लिए एक शर्त रखी थी। वह कहती हैं कि उसने सबसे पहली शर्त मुझसे रखी थी कि चंद्रिका तुम लड़की के साथ ही बिस्तर शेयर करोगी।
बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्ट भी हुआ और इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं वो हैं दीपक चौरसिया, मुनीशा खातवानी, सना सुल्तान, सना मकबूल, अरमान मलिक, विशाल पांडे, साई केतन राव और रणवीर शौरी। अब देखते हैं कि इनमें से किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होगा। वैसे अब तक शो से 3 कंटेस्टेंट्स निकल चुके हैं नीरज गोयत, पायल मलिक, पौलमी दास।