
Bigg Boss OTT 3: जब कुत्ते ने काट लिए एक्ट्रेस के होंठ, सर्जरी के बाद भी नहीं गया निशान तो…
Sana Maqbool: बिग बॉस ओटीटी 3 की धमाकेदार शुरुआत के बाद बवाल शुरू हो गए हैं। तो वहीं कंटेस्टेंट्स कई राजों से भी पर्दा उठने लगा है। शो में हाल ही में सना मकबूल ने खुद के साथ हुई घटना का जिक्र किया।

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो की कमान इस बार अभिनेता अनिल कपूर के हाथो है। अनिल ने एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया और दर्शकों से इन्हें रूबरू कराया। बिग बॉस ओटीटी 3 में टीवी से लेकर बॉलीवुड, पत्रकार, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर्स तक बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं। इस बीच शो में शामिल हुईं एक्ट्रेस सना मकबूल ने खुद को लेकर हैरान कर देने वाला एक बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके होंठ पर कुत्ते ने काट लिया था, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

क्या था वो हादसा?
इस बारे में बात करते हुए सना कहती हैं कि उन्हें एक कुत्ते ने उनके चेहरे पर काट लिया था जिसकी वजह से ये निशान पड़ गया है। उन्होंने कहा कि उनका चेहरा ही उनके लिए ब्रेड एंड बटर है यानी कमाई का जरिए है और कुत्ते के काटने की वजह से उन्हें एक बड़ी सर्जरी करवानी पड़ी। इस घटना की वजह से वो काफी समय के लिए डिप्रेशन में भी थीं।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने इस बात पर चर्चा की है। इससे पहले भी खतरों के खिलाड़ी में जाने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि साल 2020 में उनके चेहरे खासकर होंठ पर कुत्ते ने काट लिया था जिसकी वजह से उनकी स्किन फट गई थी। इसके बाद उन्हें प्लास्टिक सर्जरी और ग्राफ्टिंग करवानी पड़ी थी।