Bigg Boss OTT 3: रणवीर ने सना मकबूल को लेकर कही बड़ी बात, जिस जिगह कैमरे न हो…

Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अरमान मलिक घर के पहले ‘हेड ऑफ द हाउस’ बन गए हैं। तो वही रणवीर शौरी ने दीपक चौरसिया के सामने सना मकबूल के बारे में कई सारी बातें कहीं।

Ranvir Shorey Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3′ के गुजरते दिन के साथ घर में हलचल बढ़ती ही जा रही है। रोज कुछ न कुछ नया ड्रामा होता रहता है। घर के दो सबसे मजबूत कंटेस्टेंट, रणवीर शौरी और सना मकबूल, एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। दोनों हर वक्त एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं और पीठ पीछे एक-दूसरे की बुराई करते हैं। रणवीर ने इस बार भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने दीपक चौरसिया के सामने सना की बुराई की और कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है।

रणवीर ने दीपक के सामने कहा…

लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर, दीपक से बात करते वक्त भड़क गए। ‘हेड ऑफ द हाउस’ टास्क के दौरान हुई लड़ाई के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, ‘अगर मकबूल गेम में होती तो आपका दो मिनट नहीं लगाती फेंकने में। आग बस ये लगी हुई थी कि अरमान कैप्टन न बने।’ दीपक बोले, ‘हां! मुझसे कहती है कि आप के हिसाब से अरमान को छोड़कर कौन सबसे काबिल है? मैंने कहा, रणवीर।’ रणवीर बोले, ‘फिर तो उसका चेहरा उतर गया होगा।’

रणवीर ने सना को कहा बेशर्म

रणवीर ने आगे कहा, ‘आपको पता है वो अभी कैप्टेंसी से हटी है, कृतिका उसकी दुश्मन है और फिर भी बेशर्मी से कृतिका के सामने हाथ जोड़कर कह रही है कि मैं कैप्टेन बनना चाहती हूं। विशाल उसको डिफेंड कर रहा है और कहा रहा है कि देखो इसका मतलब है वो सैक्रिफाइस कर सकती है। ये तो इनके आंखों पर पट्टियां बंधी हुई हैं। इतने कैमरे हैं तब ऐसा करती है ये तो बिना कैमरों के बाहर क्या करती होगी? वो ऐसा कैरेक्टर है कि…जिस स्पेस में कैमरे न हो न, मैं उसके साथ उस स्पेस में जाऊं ही न।’

बिग बॉस ने कहा, “अब ये घर ‘हेड ऑफ द हाउस’ की ही मर्जी से चलेगा। आज से इस घर की किस्मत इस घर में रहने वालों के हाथों में होगी, तो आपकी जो फैन आर्मीज हैं, जो आपको ढेर सारा प्यार देती हैं, वो अब आपकी किस्मत तय नहीं कर पाएंगी क्योंकि आज से इस घर का हर निर्णय , नॉमिनेशंस से लेकर एलिमिनेशन तक, हर फैसला इस घर में ही होगा।” मतलब अब दर्शक एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को वोट नहीं दे पाएंगे।

Back to top button