
Bigg Boss OTT 3: शिवानी और कृतिका की हुई जोरदार बहस, धक्का-मुक्की तक पहुंची बात
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में हाईजीन को लेकर शुरू हुई बहस धीरे-धीरे बड़े झगड़े में बदल गई। उसके बाद कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी ने एक-दूसरे को धक्का दिया।
Kritika Malik vs Shivani Kumari: बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। कभी किसी लड़ाई का मुद्दा सुर्खियों में आ जाता है तो कभी घर में चल रहा रोमांस मुसीबत बन जाता है। बता दें कि दीपक चौरसिया, अदनान शेख और सना सुल्तान के घर के निकलने के बाद इन दिनों घर के कप्तान रणवीर शौरी हैं। तो वही अब घर में कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी की जोरदार लड़ाई हुई। मामला इतना आगे बढ़ गया की थप्पड़बाजी, गाली-गलौच और धक्का-मुक्की तक पहुंच गया है।
हाईजीन को लेकर जमकर हुई बहस
शो Bigg Boss OTT 3 धीरे-धीरे फिनाले में पहुंच रहा है. इससे पहले कंटेस्टेंट अपना गेम मजबूत करने की फिराक में लगे हुए हैं. बीते दिन कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी के बीच जमकर बहस देखने को मिली है। दरअसल दोनों कंटेस्टेंट खाना बना रही थीं. इसी बात पर बहस हो गई. शिवानी खाना बना रही थीं, तभी कृतिका ने उनको कहा कि वह पहले शावर ले लें. शिवानी इस बात पर चिढ़ गईं. वो बोलीं कि वो ऐसा नहीं करेंगी. इसी बात पर बहसबाजी शुरू हो गई
Shivani ki hygiene par firse uthe sawaal? Kyu hua itna bada argument between Kritika and Shivani?
— JioCinema (@JioCinema) July 22, 2024
Jaanne ke liye dekhiye #BiggBossOTT3 24 hrs Live Channel on JioCinema Premium.@shivanikumari00 #KritikaMalik #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/SCZ8VzFbv8
इसके बाद शिवानी कपड़ा उठाकर किचन का स्लैब साफ करने लगीं। कृतिका को गुस्सा आने लगा। कृतिका ने घरवालों को बताया कि अभी शिवानी पैर ऊपर करके खुजला रही थी और उसके बाद काम करने लगी। शिवानी भड़क गईं और कहने लगीं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था। दोनों की बहस होने लगी और फिर दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाने लगीं। शिवानी ने कृतिका को हाथ लगाया तो कृतिका भड़क गईं। कृतिका ने शिवानी को धक्का दे दिया। इस बहसबाजी के बीच जिस चीज पर सबका ध्यान गया, वह था कि लड़ाई के दौरान शिवानी हाथ में चाकू पकड़े हुए थीं और लवकेश कटारिया उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।