Dipika Kakar को हुआ स्टेज-2 लिवर कैंसर, फैंस के साथ शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Dipika Kakar Cancer Diagnosis : दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर है। उन्होंने क पोस्ट शेयर कर ये हार्टब्रेकिंग खबर फैंस के साथ शेयर की है।

Dipika Kakar Cancer Diagnosis: ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने कुछ दिन पहले अपने YouTube व्लॉग पर सभी को बताया कि दीपिका को लिवर ट्यूमर है। तब से शोएब दीपिका के स्वास्थ्य के बारे में फैन्स को रेगुलर अपडेट दे रहे हैं। अब दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक और चौंकाने वाली खबर शेयर की है। दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है।

दीपिका ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर कर लिखा है, जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से के तेज दर्द के साथ हॉस्पिटल जाना, फिर पता चलना कि हमारे लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता चलना कि ये ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

26 मई को होनी थी सर्जरी, फिर टली

दीपिका को आखिरी बार स्क्रीन पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन में देखा गया था. उनके पति शोएब इब्राहिम ने हाल ही में दीपिका के तबीयत के बारे में अपने ब्लॉग में बात की थी. उन्होंने बताया था कि पेट में दर्द होने के बाद जब दवाईयों से आराम नहीं मिला, तो डॉक्टर ने उन्हें आगे टेस्ट कराने के लिए बोला. टेस्ट आगे हुए तो पता चला कि दिप्पी को लीवर में टेनिस बॉल जितना ट्यूमर में है, जिसकी जल्द सर्जरी होगी. सर्जरी दो हफ्ते पहले होने थी, लेकिन एक्ट्रेस को तेज बुखार के कारण उसे टालना पड़ा. दूसरी तारीख 26 मई दी गई थी, लेकिन जुखाम और कफ के कारण उसे फिर से टालना पड़ा.

उनके कोस्टार और इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी उनके लिए दुआ की और हिम्मत बंधाई. उनके सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के को-कंटेस्टेंट गौरव खन्ना और राजीव अदातिया ने उनके लिए प्रार्थना की. जयति भाटिया, मेघा धाड़े, गौहर खान, पंखुड़ी अवस्थी, आरती सिंह, श्रद्धा आर्य, डेलनाज ईरानी और दूसरे लोग भी उन्हें हिम्मत बंधाते नजर आए।

Back to top button