
फिर कानूनी पचड़े में Elvish Yadav, NCW ने भेजा समन; जाने क्या है मामला?
Elvish Yadav: कुछ समय पहले यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक्ट्रेस चुम दरांग पर एक जातिवाद कमेंट किया था। अब इस मामले में अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजा है।
Elvish Yadav: चुम दरांग पर कमेंट करने के बाद से ही यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एल्विश को नेशनल कमिशन फॉर वुमन ने चुम दरांग के खिलाफ की गई नस्लीय टिप्पणी के लिए तलब किया है। एनसीडब्ल्यू ने एल्विश द्वारा अपने पॉडकास्ट पर चुम पर अपमानजनक कमेंट करने के बाद संज्ञान लिया। उन्होंने चुम के नाम और जातीयता का मज़ाक उड़ाया, जिसके लिए उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। उन्होंने चुम का मज़ाक उड़ाते हुए ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके काम करने का भी मज़ाक उड़ाया।
महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि इस तरह के भद्दे कमेंट्स से न सिर्फ चुम दरांग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है, बल्कि बॉलीवुड में आगे बढ़ने का सपना देखने वाली पूर्वोत्तर की बाकी महिलाओं में डर और असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है. उन्होंने मांग की कि इस तरह के बयानों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई भी सार्वजनिक मंच पर महिलाओं का अपमान करने से पहले सोचे.
एल्विश ने चुम पर किया था कमेंट
उनके कमेंट को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग (एपीएससीडब्ल्यू) ने ‘अपमानजनक और नस्लवादी’ कमेंट की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को संबोधित एक लेटर में एपीएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष केंजुम पाकम ने कहा कि यह कमेंट न केवल चुम का बल्कि पूर्वोत्तर भारत की महिलाओं का भी अपमान है।
आयोग ने एल्विश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और अधिकारियों से कानून के अनुसार इस मुद्दे को हल करने के लिए कहा।