‘दुल्हन’ बनीं हिना खान…, कैंसर से जंग के बीच लाल जोड़ा पहन किया रैंप वॉक
Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। लेकिन उनका कॉन्फिडेंस बहुत तगड़ा है। लाल जोड़े में हिना ने रैंप वॉक किया तो उनके इंस्टा का कॉमेंट सेक्शन उनके लिए प्यार से भर गया।
हिना खान गंभीर बीमारी से जूझ रहे कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। उनका ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा है इस बीच वह रैम्प पर दुलहन बनी नजर आईं। हिना खान ने पोस्ट लिखा है कि कैसे उनके पिता उन्हें हर परिस्थिति में मजबूत रहने की सीख देकर गए हैं। उन्होंने अपना वीडियो पोस्ट करके लोगों से पूछा है कि वह कैसे लग रही हैं। कॉमेंट सेक्शन पर लोग और इंडस्ट्री के लोग हिना खान पर प्यार लुटा रहे हैं।
Hina Khan का वायरल विडिओ
Hina Khan के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लाल जोड़ा पहने हिना बला का खूबसूरत दिख रही हैं। एक पल को उन्हें देखकर यकीन नहीं होगा कि वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। पूरे कॉन्फिडेंस और जोश के साथ उन्होंने जब रैंप पर वॉक किया तो सबकी निगाहें उनपर टिक गई।
कमेंट्स सेक्शन में प्यार की बरसात
हिना के पोस्ट पर एक कमेंट है, आपको देखकर हमेशा लगता है कि अगर आप चाह लें तो कुछ भी संभव है। रुबीना दिलैक ने लिखा है, खूबसूरत। सुरभि ज्योति ने हार्ट इमोजी बनाए हैं। अनेरी वजानी ने इविल आई इमोजी पोस्ट किए हैं। लोगों ने हिना के हौसले की तारीफ की और सुंदरता की तारीफ भी।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में अक्षरा बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना आगे लिखती हैं, ‘इसलिए मैंने रिजल्ट के बारे में चिंता करना बंद कर दिया, बस इस बात पर फोकस किया कि मेरे कंट्रोल में क्या है… बाकी, इसे अल्लाह पर छोड़ दो… वो आपकी कोशिशों को देखता है और आपकी प्रार्थना सुनता है औऱ वो आपके दिल को जानता है।