दर्द से तड़प रही हैं एक्ट्रेस हिना खान, पोस्ट शेयर कर लिखा- प्लीज अल्लाह…

Hina Khan Social Media Post: हिना खान फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए अपना अपडेट दे रही हैं। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अल्लाह से मदद मांगी है। उनके फैंस उनके पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं।

हिना खान ने कैंसर से जंग लड़ने का फैसला लिया है। सोशल मीडिया के जरिए फैंस को लगतार अपडेट कर रही है। हालांकि, ये राह उनके लिए आसान नहीं है इसलिए उन्होंने अल्लाह से मदद मांगी है। उन्होंने अपने पहले कीमोथेरेपी सेशन के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नया पोस्ट शेयर किया जिसे देख लग रहा है कि एक्ट्रेस बेहद तकलीफ में है। पढ़िए उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा है।

हिना ने पोस्ट में क्या लिखा?
हिना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-‘अल्लाह के सिवाय कोई आपके दर्द को दूर नहीं कर सकता. प्लीज अल्लाह, प्लीज,।’ इसके साथ उन्होंने इमोशनल इमोजी बनाया है और दुआ में हाथ उठाए हैं। वहीं, हिना के फैंस इस पोस्ट को देखने के बाद ये मायूस हैं और लगातार एक्ट्रेस के सही होने की दुआ कर रहे हैं।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इस पोस्ट के बाद हिना X पर ट्रेंड कर रही हैं। हिना के फैंस उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘आप तो अपने पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी हो न।’ दूसरे ने लिखा, ‘सब ठीक हो जाएगा हिना।’ तीसरे ने लिखा, ‘हम आपके साथ हैं हिना।’

हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने के बारे में कैसे पता चला था। हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर बताया था कि वह अकसर बीमार रहने लगी थीं और जल्दी-जल्दी बुखार आने लगा था। जब वह डॉक्टर के पास गईं तो उन्हें कैंसर के लिए टेस्ट करवाने की सलाह दी गई। यह सुनकर हिना के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला। अब कीमोथैरेपी शुरू हो चुकी है।

Back to top button