Indian Idol 15: Atif Aslam का गाना सुन भड़के विशाल ददलानी, कंटेस्टेंट को दे डाली…

Indian Idol 15: पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का जल्द ही प्रीमियर होने वाला है। वहीं, शो का एक नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें कंटेस्टेंट को अरिजित और आतिफ की कॉपी करते देख विशाल ददलानी उन पर भड़क गए है।

सोनी टीवी के दर्शकों का फेवरेट सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ (Indian Idol 15) एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इस शो में विशाल ददलानी, बादशाह और श्रेया घोषाल जज के रूप में नजर आएंगे। अब इस शो के ऑडिशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विशाल ददलानी कंटेस्टेंट पर आतिफ असलम की नकल करने के लिए बरस पड़े। बीते दिनों इंडियन आइडल 15 का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें शो के जज विशाल ददलानी एक कंटेस्टेंट को अरिजित और आतिफ असलम की आवाज कॉपी करने पर क्लास लगाते दिख रहे हैं।

कंटेस्टेंट से नाराज हुए विशाल ददलानी

सोनी टीवी ने इंडियन आइडल 15 का प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में 21 साल के लक्ष्य मेहता आतिफ असलम का गाना ‘पहली नजर में’ गा रहे होते हैं। गाने को सुनते ही श्रेया अपना हेडफोन निकाल देती है। इसके बाद, विशाल गाना गा रहे कंटेस्टेंट को बीच में रोकते हैं और उनसे कहते हैं, “ऐसे मत गाइए। ये इंडियन आइडल है। यहां से आइडल निकलते हैं। उनको कॉपी करने की कोशिश मत करिए। वो बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं। जिस दिन आप उन्हें कॉपी करने लगेंगे, होटल और रेस्तरां में ही गाना गाते रह जाएंगे।”

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही बात विशाल सर। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अन्नू मलिक होते तो बैंड बजा देते। एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत बढ़िया सलाह, सर।

Back to top button