जैस्मिन भसीन ने बताया अपना दर्द, बोलीं- ‘लापरवाही ने छिना आँखों का उजाला लेकिन…’

Jasmin Bhasin: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखों की कॉर्निया डैमेज हो गया है। इसकी वजह से उन्हें देखने में भी दिक्कत हो रही है। और ये सब आंखों में लेंस लगाने के बाद हुआ है।

Jasmin Bhasin Health Update: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखों को कॉन्टैक्ट लेंस के कारण नुकसान पहुंचा है, जिससे उनकी देखने की क्षमता पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने अपने फैंस को अपनी सेहत के बारे में ताजा अपडेट दिया है, जो उन्हें लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वे ठीक से देख नहीं पा रही हैं। बताया जा रहा है कि जब जैस्मिन ने अपनी आंखों में लेंस लगाया तो उसके बाद ही उनके आखों में दर्द होना शुरू हो गया। ये दर्द इतना बढ़ गया कि उनसे बर्दाश्त कर पाना भी मुश्किल हो रहा था। इसके बाद वो जब डॉक्टर के पास गईं तब पता चला कि लेंस लगाने की वजह से उनकी आंखों की कॉर्निया डैमेज हो गई है।

आंखों में लेंस लगाने की वजह से हुई दिक्कत

जैस्मिन भसीन ने ईटाइम्स को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो 17 जुलाई को एक इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली गई थीं। इस इवेंट के लिए जैस्मिन ने अपनी आंखों में लेंस लगाया था, जिसकी वजह से उन्हें दिक्कत हुई। पहले उनकी आंखों में जलन हुई, उसके बाद वे दर्द से तड़पने लगीं और थोड़ी देर बाद उन्हें दिखाई देना बंद हो गया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

जैस्मिन ने मौजूदा स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा, ‘मैं बहुत दर्द में हूं. डॉक्टरों ने मुझसे कहा है कि मैं अगले चार से पांच दिनों में ठीक हो जाऊंगी, लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है. यह आसान नहीं है, क्योंकि मैं ठीक से देख नहीं पा रही हूं और दर्द के कारण सोना भी मुश्किल हो जाता है.’ जैस्मिन को उम्मीद है कि वे जल्द ही काम पर लौट आएंगी. वे आगे बोलीं, ‘सौभाग्य से मुझे अपना कोई भी काम टालना नहीं पड़ा. मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगी और काम पर वापस आ जाऊंगी।

Back to top button