कॉर्निया डैमेज होने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आईं Jasmin Bhasin, बताया आँखों की हालत

Jasmin Bhasin: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के फैंस के लिए एक राहत की खबर सामने आ रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस की तबीयत अब पहले से काफी ठीक है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है।

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के लिए पिछले कुछ दिन सबसे कठिन दिनों में से एक थे। एक्ट्रेस ने हाल ही में साझा किया था कि कैसे इवेंट में लेंस लगाना उन्हें काफी भारी पड़ गया था। लेंस की वजह से उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो गया था। जैस्मिन भसीन का इलाज चल रहा है। ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखा और वक्त पर सारी दवाइयां भी दी। और अब वह ठीक हैं। आंखों के इलाज के बाद जैस्मिन भसीन अब काम पर वापस लौट गई हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

काले चश्मे में पैपराजी को दिए पोज 

कॉर्निया डैमेज होने के बाद पहली बार जैस्मिन भसीन को बुधवार सुबह-सुबह मुंबई के एयरपोर्ट पर पैपराजियों  ने अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर हंसी और ठीक होने खुशी साफ-साफ नजर आईं। वीडियो में देख सकते हैं जैस्मिन अपनी कार से उतरती हैं। 

इस हफ्ते की शुरुआत में एक इवेंट के लिए दिल्ली आने के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस दुर्घटना की वजह से जैस्मिन भसीन की आखों का कार्निया डैमेज हो गया था. जिसके बाद डॉक्टर ने एक्ट्रेस की आंखों पर पट्टी बांध दी थी। डॉक्टर की सलाह और ट्रीटमेंट के बाद एक्ट्रेस अब पहले से बेहतर हैं और वे काम पर भी लौट आई हैं।

Back to top button