Bigg Boss 18 में कंगना की तानाशाही, कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास
Bigg Boss 18: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने बिग बॉस में आते ही हंगामा मचा दिया। एक्ट्रेस ने घर में इमरजेंसी टास्क रखा जिसमें रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच बड़ा हंगामा हुआ।
Bigg Boss 18: विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार में कई सेलिब्रिटीज अपनी फिल्म या फिर शो का प्रमोशन करने आते हैं। मगर इस बार नॉन वीकेंड का वार में ब्यूटी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आ रही हैं। वह इससे पहले भी कई बार सलमान खान के शो में आ चुकी हैं और एक बार फिर उनके आने से शो में धमाका होगा।
घर में चलेगी कंगना रनौत की तानाशाही
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि इमरजेंसी टास्क के दौरान करण और अविनाश पहले रजत को चुनते हैं और उनसे कहते हैं कि वे उनकी दाढ़ी काटेंगे। फिर रजत उन्हें धमकी देते हैं कि करके दिखाओ और करण उनकी दाढ़ ट्रिम कर देते हैं। गुस्से से बौखलाए रजत की जब बारी आती है तो वो करण को बुलाते हैं और सबसे पहले जोर का मारकर उनके मुंह पर कलर फेंकते हैं। इसके बाद करण उनसे कहते हैं ‘तेरे जैसे दो आगे जो पीछे दो वैनिटी के बाहर रखता हूं मैं।’ फिर कंगना रनौत की एंट्री होती है और वो कहती हैं कि अब घर में बस उनकी तानाशाही चलेगी।
रजत ने करण के चेहरे पर फेंका कीचड़
इसके बाद रजत, करण वीर को बुलाते हैं और उनके मुंह पर कीचड़ फेंक देते हैं। करण को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं कि तेरे जैसे 2 आगे, 2 पीछे और 2 वैनिटी वैन के बाहर रखता हूं मैं। वहीं रजत भी बोलते हैं कि जितने मेरे बाल कटे उसके एक चौथाई काटूंगा, लेकिन काटूंगा।
अब यह तो सिर्फ प्रोमो है देखते हैं कि इसके आगे हंगामा और क्या होगा। अब दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।