
Kapil Sharma के शॉकिंग वेट लॉस से फैंस हैरान, वायरल हो गया विडियो
Kapil Sharma : कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से अपने फैंस को चौंका दिया है. वो इतने पतले नजर आ रहे हैं कि उन्हें देखकर लोग हैरान होने के साथ साथ चिंता भी करने लगे हैं.
Kapil Sharma : मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर फैंस को हैरान कर दिया है. हाल ही में कपिल शर्मा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान वो काफी दुबले-पतले दिखाई दिए. कपिल ने अपना कई किलो वजन कम कर लिया है. इसके बाद फैंस का मानना है कि कपिल अब और फिट हो गए हैं. जबकि कई फैंस ने कहा कि वो अस्वस्थ लग रहे हैं.
कपिल शर्मा का नया लुक
मुंबई एयरपोर्ट पर जब कपिल शर्मा को देखा गया तो वो काफी स्लिम नजर आ रहे थे.उन्होंने ग्रे ट्रैक सूट पहना था और ब्लैक चश्मा लगाए थे. इस दौरान कपिल काफी पतले नजर आ रहे थे. हालांकि उनके चेहरे पर सुस्ती नहीं बल्कि एक तसल्ली दिख रही थी. पैपराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें ली और इनके सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तहलका मच गया. कुछ दिन पहले ही फिल्म मेकर करण जौहर का भी इसी तरह वेट लॉस ट्रांसफॉरमेशन देखकर बॉलीवुड में शोर मच गया था. करण जौहर ने पिछले दिनों काफी वेट लूज किया था और अपने लुक की वजह से वो बार बार वायरल हो रहे थे.
View this post on Instagram
फैंस ने सोशल मीडिया पर जाहिर की चिंता
उनका ये नया अवतार देखते ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। फैंस हैरान थे कि कपिल का इतना वजन कैसे कम हो गया। एक यूजर ने लिखा– ‘कपिल भाई, आप कुछ ज्यादा ही पतले लग रहे हो।‘ एक और ने पूछा– ‘क्या इन्होंने वजन कम करने के लिए ओजेम्पिक जैसी कोई दवा ली है?’
Jaat Review: ‘जाट’ का हाई वोल्टेज एक्शन; गदर 2 के बाद Sunny Deol की अगली ब्लॉकबस्टर
एक यूजर ने कपिल की फोटो पर कमेंट किया है – काफी अच्छे लग रहे हो. वहीं एक यूजर ने लिखा है – किस तरह हर कोई पतला हो रहा है, हमे भी बताओ.एक यूजर ने लिखा है – कपिल अब काफी स्मार्ट लग रहे हैं।