
करण कुंद्रा की दुल्हन बनेगी तेजस्वी? एक्ट्रेस की मां ने दिया जवाब
Karan-Tejasswi Wedding: दिलचस्प बात यह है कि कुछ ही दिन पहले तेजस्वी प्रकाश ने भी इशारा किया था कि वह करण कुंद्रा के साथ कोर्ट मैरिज करेंगी।
Karan-Tejasswi Wedding:: बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश, टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं। ‘बिग बॉस 15’ में दोनों की मुलाकात हुई। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने। फिर करण (Karan Kundrra) ने नेशनल टेलीविजन पर तेजस्वी (Tejasswi Prakash) को प्रपोज किया। शो के दौरान दोनों के बीच ढेर सारी लड़ाइयां हुईं, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों रिलेशनशिप में ही रहे। ऐसे में farah khan ने तेजस्वी की मम्मी से पूछा कि वह इन दोनों की शादी के बारे में क्या सोच रही हैं।
फराह खान का सवाल
बिग बॉस विनर रहीं तेजस्वी प्रकाश की मम्मी ने फराह के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उनकी बेटी की शादी इसी साल हो जाएगी. फराह खान ने तेजस्वी प्रकाश को बधाई दी, तो एक्ट्रेस शरमा गईं और कहा, ‘ऐसी कुछ बात नहीं हुई है.
ये भी पढ़े:- Hina Khan के कैंसर पर रोजलिन ने फिर कसा तंज, बोलीं- कोई इनको पद्मश्री दे…
तेजस्वी की मम्मा का जवाब
तेजस्वी की मम्मा कहती हैं, ‘इस साल।’ ये सुनकर तेजस्वी दंग रह जाती है। फराह, तेजस्वी को चिढ़ाते हुए उनकी मम्मा से पूछती है, “लड़के का नाम ‘करण’ ही होगा न?” इस पर, तेजस्वी की मम्मा हंसते हुए कहती हैं, ‘हां’। तेजस्वी अपनी मां का जवाब सुनकर हैरान रह जाती हैं। वहीं जजेज और अन्य कंटेस्टेंट्स ताली बजाने लगते हैं।
ये भी पढ़े:- सीक्रेट शादी के बाद अलग हो रही हैं एक्ट्रेस, ‘पति’ ने लगाए अफेयर के आरोप
कैसे शादी करेंगी तेजस्वी प्रकाश!
फिर बातचीत तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की पहली मुलाकात पर आ गई। हिना खान ने उनकी प्रेम कहानी के बारे में पूछा और तेजस्वी ने बताया कि वह और करण एक रियलिटी शो में मिले थे। उन्होंने आगे कहा, ‘एक दिवाली सीक्वेंस था। हम डांस कर रहे थे और हैप्पी दिवाली की बधाई देने के लिए एक-दूसरे की ओर बढ़े और कुछ हुआ।’
ये भी पढ़े:- गौरव खन्ना ने जीता ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’! गुस्से से फटे तेजस्वी प्रकाश के फैंस…