
‘Khatron Ke Khiladi 14’ से सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का पत्ता साफ…
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ इस समय काफी चर्चा में बना हुआ हैं। इसी बीच ‘खतरों के खिलाड़ी 14’से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, कहा जा रहा है कि शो के पहले हफ्ते ही सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है।
रोहित शेट्टी का मोस्ट पॉपुलर स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी (14’ Khatron Ke Khiladi 14) इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो की शूटिंग के लिए कंटेस्टेंट्स मुंबई से निकलकर रोमानिया पहुंच कर शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच अब ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। शो के पहले हफ्ते ही सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसका नाम सुनकर आपको भी झटका लगने वाला है। शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट को टफ टास्क मिलने शुरू हो चुके हैं।
पहले हफ्ते ही शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के पहले हफ्ते ही चार खिलाड़ियों अभिषेक कुमार, आसिम रियाज, निमृत कौर अहलूवालिया और शालीन भनोट के बीच कांटे की टक्कर हुई। ऐसे में कल तक जहां इन चारों पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई थी। वहीं, आज इन में से एक खिलाड़ी का सफर खत्म हो गया है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी के शो से आसिम रियाज को बाहर निकाल दिया गया। आसिम का शो के होस्ट रोहित के अलावा किसी और के साथ जमकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
शो से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, ‘आसिम के एक स्टंट में हारने के बाद, उनके और होस्ट रोहित शेट्टी के बीच भारी झड़प हुई, जिसके कारण उन्हें बाहर कर दिया गया। आसिम के उसी वक्त रियलिटी शो छोड़ने के लिए कहा गया। हालांकि, आसिम और शो के मेकर्स की तरफ से इस बात को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। अब देखना ये है कि अगर ये खबर सही है तो क्या आसिम को फिर से शो में बुलाया जाएगा या नहीं?