KKK 14: रोहित शेट्टी के शो से बाहर होने पर आसिम रियाज का बड़ा खुलासा…

KKK 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 14 (khatron ke khiladi14) को लेकर अपडेट आने लगी है। बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज की खतरों के खिलाड़ी 14 में कुछ कंटेस्टेंट्स से अनबन हो गई। बता इतनी बढ़ गई कि होस्ट रोहित शेट्टी को एक्शन लेना पड़ा।

रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट पर कंटेस्टेंट्स के बीच क्या हुआ ये तो वहां मौजूद लोग ही बता सकते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान कंटेस्टेंट आसिम रियाज खींच रहे हैं। इस बीच गॉसिप का बाजार गर्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम रियाज शो से बाहर कर दिए गए हैं। शुरुआत में खबरें थीं कि शो के दौरान उनकी शालीन भनोट और रोहित शेट्टी से बहस हुई। हालांकि यह नहीं पता चल पाया था कि इस झगड़े की वजह क्या थी। अब बताया जा रहा है कि आसिम ने एक टास्क को खतरनाक बताकर करने से मना कर दिया था।

आसिम ने पार की मर्यादा

खतरों के खिलाड़ी 14 (khatron ke khiladi 14) में शामिल होने को लेकर आसिम रियाज (Asim Riaz) बेहद एक्साइटेड थे। हालांकि, एक्टर को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो में बिग बॉस वाला रवैया अपनाना महंगा पड़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आसिम रियाज का शालीन भनोट और अभिषेक कुमार से झगड़ा हो गया है। इस दौरान वो गाली गलौज पर भी उतर आए, जिसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा। टाइम्स नाउ/टेली टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिम की रोहित शेट्टी के साथ जबरदस्त बहस हुई थी।

बहस बढ़ती देख शालीन भनोट और अभिषेक कुमार आसिम को समझाने लगे तो वह और भड़क गए। अब आसिम का झगड़ा शालीन और अभिषेक के बीच होने लगा। रिपोर्ट्स हैं कि आसिम ने इन दोनों के साथ शो करने से मना कर दिया और बोले, मैं हर 3 महीने पर एक कार खरीदता हूं। इस झगड़े में शिल्पा शिंदे ने आसिम का साथ दिया। उन्होंने कहा कि आसिम को प्रोवोक किया गया तभी गुस्सा आया। इस पूरे मामले में चैनल, आसिम या रोहित शेट्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आ रहा है। ये खबरें सोर्सेज के हवाले से ही चल रही हैं।

Back to top button