
Mahira Sharma ने डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं किसी को डेट…’
Mahira Sharma: एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने हाल में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ अपने अफेयर की खबर पर चुप्पी तोड़ी है।
Mahira Sharma: बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक वक्त था जब रियलिटी शो में उनका अफेयर पारस छाबड़ा संग शुरू हुआ था लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद हाल में ही उनका नाम मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) संग जुड़ा. गॉसिप्स थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब पहली बार माहिरा शर्मा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन गॉसिप्स को झुठलाया है.
बताई रिश्ते की सच्चाई
बिग बॉस 13 के को कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को डेट कर चुकीं माहिरा शर्मा ने अब भारतीय दाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ नाम जुड़ने पर सफाई दी है। सभी जानते हैं कि माहिरा को ‘नागिन 3’, ‘रारदुआ रिटर्न्स’ और ‘बिग बॉस 13’ के लिए जाना जाता है। दूसरी तरफ सिराज घरेलू क्रिकेट में एक पेशेवर खिलाड़ी रहे हैं और आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं। फिलहाल अब माहिरा ने साफ कर दिया है कि ये अफवाहें झूठी हैं और वो किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं।
कैसे शुरू हुए ये रूमर्स
पिछले महीने ऐसी खबरें आई थीं कि माहिरा और सिराज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और चुपके-चुपके मिल रहे हैं. खबरों में ये भी था कि दोनों पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को जानते हैं. ये अफवाहें तब और ज़ोर पकड़ गईं जब सिराज ने माहिरा की एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया और दोनों ने एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया
बता दें, माहिरा शर्मा को बिग बॉस 13 की वजह से खासा पॉपुलैरिटी मिली है। शो के दौरान एक्ट्रेस को पसंद किया गया था। उनकी जोड़ी दूसरे कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के साथ भी जुड़ी। शो के बाद दोनों की दोस्ती लंबे समय तक रही। कुछेक जगह इनके अफेयर की भी खबर थी। लेकिन करीब दो साल पहले ये रिश्ता टूट गया। पारस ने अपने कई इंटरव्यू में माहिरा के साथ अफेयर पर हिंट दी है। लेकिन दोनों ने एक दूसरे का सम्मान करते हुए आगे बढ़ना सही समझा। अब पारस अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं और माहिरा नए प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।