
मेहजबीन ने वीडियो शेयर कर पति मुनव्वर फारूकी पर बरसाया प्यार
बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर लगातार चर्चा में है। लेकिन अभी तक न ही मुनव्वर ने शादी की कोई तस्वीर शेयर की है न ही मेहजबीन ने। ऐसे में अब फैंस को उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है।
बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। मुनव्वर ने पहली पत्नी से तलाक के बाद अब मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग निकाह किया है। हाल ही में दोनों की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें न्यूली वेड एक साथ केक काटते नजर आ रहे थे। हालांकि, अभी तक न ही मुनव्वर ने शादी की कोई तस्वीर शेयर की है न ही मेहजबीन ने। ऐसे में अब फैंस को उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इसी बीच अब मेहजबीन ने कुछ ऐसे किया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर फाइनली मेहजबीन ने मुनव्वर को लेकर रिएक्टर किया। आइए जानते हैं क्या?
मुनव्वर फारूकी पर मेहजबीन को हुआ गर्व
मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन ने अभी तक अपनी शादी को लेकर चुप्पी साध रखी है। लेकिन फिर भी कहा जाता है न कि लाख छुपाने पर भी प्यार छुपता नहीं है। कुछ ऐसा ही मुनव्वर और मेहजबीन के साथ भी हुआ। दरअसल, हाल ही में मुनव्वर अपना एक शो किया, जो काफी धमाकेदार रहा।

दरअसल इसी शो का वीडियो मेहजबीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ मेहजबीन ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे तुम पर गर्व है।’ इसके साथ मेहजबीन ने किस वाली इमोजी भी शेयर किया है। महजबीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।