ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निया शर्मा को भेजा नोटिस, करण वाही से भी होगी पूछताछ

Nia Sharma ED Notice: टीवी के तीन फेमस चेहरों, निया शर्मा, क्रिस्टल डी’सूजा और करण वाही को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है। तीनों से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ होनी है।

टीवी एक्टर निया शर्मा (Nia Sharma), क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D’Souza), करण वाही (Karan Wahi) को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनसे अवैध तरीके से होने वाले ऑनलाइन फॉरेक्स यानी विदेशी मुद्रा की ट्रेडिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है। यह मामला इंटरनेशनल ब्रोकर्स – OctaFx ट्रेडिंग ऐप और OctaFX.com के जरिए ट्रेडिंग से जुड़ा है। बता दें कि निया शर्मा, क्रिस्टल डिसूजा और करण वाही छोटे पर्दे यानी टेलीविजन के जाने-पहचाने चेहरे हैं।

किस बारे में की जा रही है पूछताछ

रिपोर्ट के मुताबिक, निया शर्मा को समन भेजा गया है। वहीं, करण वाही और क्रिस्टल डी’सूजा से बुधवार को पूछताछ की गई है। कथित तौर पर इन तीनों सितारों से अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर्स, खास तौर पर ऑक्टाएफएक्स ट्रेडिंग ऐप और ऑक्टाएफएक्स डॉट कॉम के जरिए अवैध ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग में शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि ईडी ने इस मामले में अप्रैल महीने में ही मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया था। अब इस मामले में ईडी ने कई लोगों का बयान दर्ज करवाया है।

निया और क्रिस्टल फेमस टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में एक साथ काम कर चुकी हैं. यह शो 2011 से 2013 तक काफी पसंद किया गया था. बाद में, क्रिस्टल ने ‘ब्रह्मराक्षस’, ‘बेलन वाली बहू’ और ‘एक नई पहचान’ जैसे शो में किया और इन सभी शोज को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

Back to top button