
Virat Kohli के फैंस Rahul Vaidya की फैमिली को दे रहे गालियां, जाने क्या है पूरा मामला
Rahul Vaidya Mocks Virat Kohli and His Fans: गायक राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला गर्माया हुआ है।
Rahul Vaidya Mocks Virat Kohli and His Fans: फसाद की जड़ में अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर मानी जा रही है, जिसे कोहली ने लाइक किया था। दरअसल, अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर को विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइक किया था। हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर फैली, विराट ने पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए अपनी बात रखी और बताया कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ। इस पर रिएक्ट करते हुए गायक राहुल वैद्य ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं। तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर पीआर न करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है। यह इंस्टाग्राम की गलती है। इंस्टाग्राम ने ही यह सब किया है, मैंने नहीं।”
विराट के फैंस ने राहुल को किया ट्रोल
दरअसल इंस्टाग्राम पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने लिखा था ‘विराट कोहली के फैन्स विराट से भी बड़े जोकर हैं!’ बस यही पड़कर विराट के फैंस ने उन्हे इंटरनेट पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद राहुल एक और स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखते हैं ‘और अब तुम मुझे गाली दे रहे हो वो तो ठीक है पर तुम मेरी बीवी मेरी बहन को गाली दे रहे हो। जिनका इससे कोई लेना देना नहीं है! तो मैं सही था इसलिए तुम सब विराट कोहली के प्रशंसक जोकर हो! 2 कौड़ी के जोकर।’
कंट्रोवर्सी पर विराट कोहली ने सफाई
विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस और राहुल वैद्या के बीच हो रही इस जंग को हर कोई बस देखता रह गया। दरअसल राहुल ने स्टोरी तब पोस्ट कि जब विराट ने गलती से अवनीत कौर की तस्वीर को लाइक कर दिया। इसके बाद फैंस ने विराट और अवनीत को जोड़ ढेर सारे मीम्स बना दिए। विराट के एक लाइक ने अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन फॉलोवर्स झटके में बढ़ा दिए। सिर्फ यही नहीं लाइक के 72 घंटों में करीब 12 ब्रैंड डील्स अवनीत कौर को अप्रोच हुई। हालांकि इस लाइक की कंट्रोवर्सी पर विराट कोहली ने सफाई भी दी थी।
एक अन्य पोस्ट में राहुल ने लिखा, “विराट कोहली के फैंस, तुम सब मुझे गाली दे रहे हो, ठीक है लेकिन तुम मेरी पत्नी, मेरी बहन को भी गाली दे रहे हो, जिनका इन सब से कोई लेना-देना नहीं है। मैं सही था, इसलिए तुम सब विराट कोहली के फैंस जोकर हो, 2 कौड़ी के जोकर्स।” राहुल वैद्य को विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था।