Anupama: शो से अचानक रिप्लेस हुई लीड एक्ट्रेस, फैंस को लगा झटका

Anupama: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस ने रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल को गुड बाय कह दिया है। हालांकि, उनके शो छोड़ने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

सीरियल अनुपमा में अब अलीशा परवीन नजर नहीं आएंगी. अलीशा ने शो को अलविदा कह दिया है और फैंस उनके इस फैसले से हैरान है। हालांकि अलीशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उन्हें बिना बोले ही शो से बाहर कर दिया गया है। कभी टीआरपी में नंबर वन पर रहने वाला शो अभी बीच भंवर में डोलता हुआ नजर आ रहा है। बीते दिनों कई सारे सितारों ने शो को अलविदा कह दिया जिसके बाद से मेकर्स ने इसमें कहानी को आगे बढ़ाने के लिए 15 साल का गैप दिखाया। इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात की।

शो से अलीशा को किया गया बाहर

इसके बाद शो में दो नए चेहरे शिवम खजूरिया और अलीशा परवीन को लाया गया। प्रेम और राही के तौर पर इनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि अब खबर आ रही है कि रूपाली गांगुली के इस शो से एक और कंटेस्टेंट ने टाटा बाय बाय कह दिया है। शो से राही को रातोंरात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

अलीशा परवीन ने कंफर्म कर दिया कि वह अनुपमा का अब हिस्सा नहीं है. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ”ये शॉकिंग और निराशाजनक है. मुझे नहीं पता कि आखिर में क्या हुआ और मुझे क्यों रिप्लेस किया गया. आज मेरा अनुपमा के सेट पर आखिरी दिन है. यह एक शानदार मौका था और शिवम खजूरिया के साथ मेरी केमेस्ट्री को सबने काफी पसंद किया था. लेकिन मुझे कोई आइडिया नहीं है कि मुझे अचानक क्यों रिप्लेस किया गया.”

Back to top button