Anupama: शो से रुपाली कहेंगी टाटा-बाय बाय! फैंस को लगा तगड़ा झटका

Anupama: कुछ महीनों पहले ‘अनुपमा’ में जनरेशन लीप आया था। इसी के बाद ही शो की टीआरपी पर काफी असर देखने को मिला। ऐसे में एक बेहद हैरान करने वाली खबर आ रही है।

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा से अलीशा परवीन को निकलाने पर काफी विवाद हुआ. उनके चाहने वाले मेकर्स के इस फैसले से खासा नाराज दिखे. सोशल मीडिया पर तो ऐसी चर्चा होने लगी कि रूपाली गांगुली की वजह से अलीशा को शो से बाहर किया गया. हालांकि रूपाली ने बातों ही बातों में बताया कि उनका इसमें हाथ नहीं है। इसी बीच खबर आरही है कि रूपाली गांगुली भी अनुपमा शो छोड़ रही है।

शो से रुपाली कहेंगी टाटा-बाय बाय

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रुपाली गांगुली के शो से बाहर होने की जानकारी खुद ‘अनुपमा’ से जुड़े सूत्रों ने टेली टॉक इंडिया को दी। उसने रुपाली के बारे में बताया, ‘रूपाली गांगुली अगले तीन महीनों में अनुपमा को छोड़ देंगी। मेकर्स ‘अनुपमा’ में 15 साल के जनरेशन लीप के बाद शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय जैसे नए मुख्य किरदारों को लेकर आए और उनकी बतौर लीड पहचान कराई। एक बार जैसे ही निर्माता प्रेम और राही के बीच एक मजबूत लव एंगल ढूंढ निकालेंगे और इसे पूरी तरह से फ्रेम कर देंगे, उसके बाद अनुपमा (रुपाली गांगुली) शो से बाहर हो जाएंगी।’

शो में नए किरदारों की एंट्री

शो में हाल ही में कई बदलाव देखने को मिले हैं. अलीशा परवीन ने शो को अलविदा कहा और उनकी जगह अद्रिजा रॉय को लाया गया. नए किरदारों के आने से कहानी में नई ताजगी आई है, लेकिन इससे ऑडियंस के बीच विवाद और चर्चाएं भी बढ़ गई हैं. कहानी अब एक लव ट्रायंगल की ओर बढ़ रही है, जिसमें पुराने किरदारों की भूमिका घटती नजर आ रही है.

पिछले कुछ हफ्तों से ‘अनुपमा’ ने अपनी नंबर 1 रैंक खो दी है. मौजूदा हफ्ते में शो चौथे नंबर पर खिसक गया है. नई कहानी और किरदारों की एंट्री से क्या शो फिर से ऑडियंस का प्यार जीत पाएगा? रूपाली गांगुली के शो छोड़ने की अफवाहों ने लोगों के बीच बेचैनी बढ़ा दी है. फैंस अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि शो के मेकर्स या एक्टर्स खुद इस पर कोई खुलासा करें. आने वाले दिनों में यह देखना रोमांचक होगा कि शो में क्या नए मोड़ आते हैं और लोगो इसे कैसे अपनाते हैं

Back to top button