
Salmaan Khan की एक्स गर्लफ्रेंड बिग बॉस 18 में आएंगी नजर?
Salmaan Khan: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली के बिग बॉस में आने की खबरें सुर्खियों में है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने सच से परदा उठा दिया है।
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा का बजार गर्म है। कई पॉपुलर सेलेब्स के इस सीजन में आने की उम्मीद है। इनमें से एक नाम एक्ट्रेस और मॉडल सोमी अली का नाम भी लिया जा रहा है। कहा जा रहा था कि इससे शो की टीआरपी सातवें आसामान पर पहुंच जाएगी। पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही है कि एक्ट्रेस ‘बिग बॉस 18’ में पार्टिसिपेट करने वाली हैं। अब एक्ट्रेस ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शो में शामिल होने की खबरों को अफवाह मात्र बताया है और कहा कि ये शो की रेटिंग बढ़ाने की एक स्ट्रेटजी है।
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड का खुलासा
सोमी अली ने सलमान खान (Salmaan Khan) के शो बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट आने की खबरों को मात्र अफवाह बताते हुए कहा, ‘मैं अपने एनजीओ को छोड़कर ऐसे शो का हिस्सा नहीं बन सकती। मैं शो के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ यह कहती हूं कि मैंने इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है और मुझे नहीं पता कि इसमें क्या-क्या है। मैंने सुना है कि यह स्क्रिप्टेड है, और मैं इसमें कंटेंस्टेंट बनने जा रही हूं, जिसके बारे में मैंने शो के किसी भी व्यक्ति से कभी बात नहीं की। इसके अलावा, स्क्रिप्टेड रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बारे में मैं सोचूंगी भी नहीं। फिर चाहे वो मुझसे कितना भी संपर्क करें। इसलिए, यह कोरी अफवाह है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह रेटिंग बढ़ाने की रणनीति है, जो नेटवर्क अक्सर करते हैं।’
बता दें कि सलमान खान और सोमी अली एक दूसरे को एक जमाने में डेट कर चुके हैं. कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता करीब 6 साल तक चला. हालांकि, सलमान की जिंदगी में ऐश्वर्या राय बच्चन की एंट्री के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. सोमी अली ने अपने छोटे से हिन्दी फिल्मी करियर में करीब 10 फिल्मों में काम किया. खास बात यह रही कि सभी फिल्मों में उन्हें लीड रोल के तौर पर साइन किया गया था।