कभी इंडस्ट्री में लगाया था ग्लैमर का तड़का, अब फूहड़ता पर छलका एक्ट्रेस का दर्द…

Sana Khan: बॉलीवुड में सालो तक ग्लैमर का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस सना खान ने अब एक्टिंग की दुनिया से तौबा कर लिया है. 4 साल पहले उन्होंने एक्टिंग की दुनिया छोड़ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की और अब वह अपने पति और बेटे संग एक बिल्कुल अलग जिंदगी बिता रही हैं.

सना खान ने जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया तो हर कोई शॉक्ड था। हालांकि अब वह उस वक्त को याद करती हैं तो रो पड़ती हैं। कुछ वक्त पहले वह प्यारे से बेटे की मां बनी हैं और उसे अच्छा इंसान बनाना चाहती हैं जो दूसरों का दर्द भी समझ सके। रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में सना (Sana Khan) ने अपने अतीत और वर्तमान से जुड़ी काफी सारी बातें कीं। उन्होंने कहा कि पछतावा होता है कि कैसे वह पूरे आस्तीन कपड़े पहनने वाली लड़की से बैकलेस पहनने वाली बन गई थीं। सना बोलीं कि मुसलमान होने के नाते पता था कि क्या हराम है पर वह गलत रास्ते पर थीं।

सादगी से ग्लैमर तक का सफ़र

सना कहती हैं, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा था. मैं बालों में तेल लगाकर कॉलेज जाने वाली एक घरेलू लड़की थी, पता नहीं चला मैं कब इंडस्ट्री के चकाचौंध और फैशन की आड़ में दिखने वाले फूहड़ता के चलते हिजाब से शॉर्टस्कर्ट और बैकलेस तक पहुंच गई’. वह आगे कहती हैं कि अब उन्हें पीछे मुड़कर देखने से अफसोस होता है। रुबीना दिलैक के शो के दौरान सना खान ने कहा कि उन्हें छोटे कपड़े पहनने और उनके धर्म के खिलाफ चीजों में हिस्सा लेने पर अफसोस है. अपना दर्द बयां करते हुए सना खान शो पर रो पड़ीं।

सना ने बताया कि जब उन्हें अहसास हुआ कि वह जिस रास्ते पर हैं वह उनके मुस्लिम मत के खिलाफ हैं तो ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ दी। वह बोलीं, ‘कई सारी चीजें थीं। मुस्लिम परिवार में होना, मुस्लिम पैदा होना… आपको पता होता है कि अच्छा या बुरा क्या है। हर मुस्लिम को पता होता है कि हलाल क्या है, हराम क्या है। आगे उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में फैशन के नाम पर फूहड़ता बहुत है जिसका मैं भी शिकार हो गयी थी, मुझे पता था कि गलत कर रही हूं।’

Back to top button