
दीपिका से तलाक ले रहे शोएब इब्राहिम? कहा- रमजान का महीना निकाल लें…
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में दीपिका कक्कड़ से निकाह किया था, और अब खबर है कि वह उन्हें तलाक देने जा रहे हैं। कपल ने अपने व्लॉग में इन खबरों पर खुलकर बात की।
Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरों के बीच अब टीवी स्टार दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के अलग होने की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ हैं. पिछले दिनों खबरें आईं कि टीवी की सिमर यानी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बीच में भी अनबन हो गई है और इसलिए अब दीपिका अलग रहेंगी. खबरें वायरल हुईं तो इस मामले पर खुद शोएब और दीपिका ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने अपने तलाक पर बात की और दुनिया को सच से वाकिफ कराया.
ये भी पढ़े…
Akshay-Shilpa का डांस देख चौके फैंस, मिनटों में वायरल हुआ विडियो
इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है
टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसबात को लेकर चर्चा की है। वीडियो में इन अफवाहों का मजाक बनाते हुए शोएब ने दीपिका से कहा, ‘तुमने मुझे बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है, वो भी हमारी’। इसके जवाब में दीपिका कहती हैं कि मैं तुम्हें क्यों बताऊं, मैं यह सब चुपके में करूंगी।
ये भी पढ़े…
Assam Police के सामने पेश होंगे रणवीर… अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर
“रमजान का महीना निकाल लें उसके बाद”
एक्टर ने अपने परिवार से कहा कि एक ब्रेकिंग न्यूज है, और यह कहते हुए अपने घरवालों को इस बारे में बताया। शोएब के सभी घरवाले खिलखिलाकर हंस पड़े। शोएब इब्राहिम ने कहा, “रमजान का महीना पूरा निकाल देते हैं, उसके बाद करेंगे।” वीडियो के आखिर में शोएब ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ भी मत न्यूज बनाया करें। बता दें कि दीपिका और शोएब की शादी साल 2018 में हुई थी और 2023 में उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम दोनों ने रुहान रखा। कपल के व्लॉग यूट्यूब पर काफी चर्चित हैं और खूब व्यूज बटोरते हैं।
ये भी पढ़े…
Mahira Sharma ने डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं किसी को डेट…’
शोएब और दीपिका की लव स्टोरी ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर शुरू हुई, जहां वे पहली बार मिले और प्यार हो गया. सालों की डेटिंग के बाद, उन्होंने 2018 में शोएब भोपाल में एक पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. इस कपल ने अक्सर एक-दूसरे के प्रति अपना गहरा प्यार और सम्मान व्यक्त किया है, हर सुख-दुख में एक-दूसरे का समर्थन किया है. दोनों ने 2023 में माता-पिता बने. दोनों व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं।
ये भी पढ़े…
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की तनीषा की तस्वीर… भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं