Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में होगा सरकटे का आतंक, एक्टर ने किया खुलासा
Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर कई खबरें सोशल मीडिया पर सामने आती है। अब खबर है कि स्त्री 2 के सरकटे भूत यानी सुनील कुमार सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगे। अब एक्टर ने भी चुप्पी तोड़ी है।
बिग बॉस 18 लेकर सलमान खान एक बार फिर से आने वाले हैं। ऐसे में खबर है कि इस साल अक्टूबर महीने से शुरू हो वाले इस शो में ‘स्त्री 2’ के ‘सरकटे भूत का आतंक’ देखने को मिल सकता है। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लीड एक्टर और एक्ट्रेस के अलावा किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, तो वो है ‘सरकटा’। ये निगेटिव रोल एक्टर सुनील कुमार ने निभाया है। अब इसके बाद खबर है कि वो सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बन सकते हैं।
बिग बॉस 18 में हिस्सा ले रहे हैं स्त्री 2 के सरकटे भूत
हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने शो में हिस्सा लेने को लेकर खुलकर बात की। अभिनेता ने खुलासा किया कि बिग बॉस शो के लिए निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि शो के लिए उनके पास फोन किया गया था। सुनील के अनुसार उन्हें अक्तूबर महीने से इस शो के साथ जुड़ने के लिए कहा गया।
हालांकि, सुनील का कहना है कि वह पुलिस में काम करते हैं इस वजह से उन्हें छुट्टी की थोड़ी समस्या रहती है। अभिनेता के अनुसार पुलिस विभाग के खेल अधिकारी उनका पूरा समर्थन करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें छुट्टियों की समस्या नहीं होती है। बिग बॉस के मेकर्स के फोन के बारे में भले ही सुनील ने जानकारी दे दी, लेकिन इस शो में वह नजर आएंगे या नहीं इसकी उन्होंने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
सुनील कुमार स्त्री 2 में सरकटा का किरदार निभाने के लिए चर्चा में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. मूवी में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी हैं. सभी की एक्टिंग और कॉमेडी दर्शकों को खूब भा रही है.