कपिल शर्मा से नाराज सुमोना चक्रवर्ती, सोशल मीडिया पर शो से बाहर होने की चर्चा…

Sumona Chakravarti: टेलीविज़न कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अब तक कई टीवी कार्यक्रमों और फिल्मों का हिस्सा रही हैं, लेकिन असल में उन्हें पहचान कपिल शर्मा के शो से मिली।

कपिल शर्मा शो की अहम सदस्य रही हैं सुमोना चक्रवर्ती ने लगभग एक दशक तक कपिल के साथ काम किया है। कपिल, सुमोना को खुद के लिए लकी मानते हैं। उनके शो में कोई रहे न रहे, लेकिन सुमोना जरूर रहती हैं। हालांकि, वह कपिल के नए शो से नदारद हैं। अब खबर है कि सुमोना, कपिल से नाराज चल रही हैं।

सुमोना कपिल से हैं नाराज

सूत्रों के मुताबिक सुमोना काफी नाराज हैं कि उन्हें कपिल ने अपने शो के डिजिटल वर्जन के लिए नहीं बुलाया। वहीं जब सुनील ग्रोवर को शो में वापस बुलाया गया तो कपिल ने उनके साथ कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा को बुलाया, लेकिन सुमोना को फोन नहीं किया।

सूत्र ने यह भी बताया कि इसके चलते सुमोना शुरू में बहुत गुस्से में थीं और अब भी उनकी नाराजगी कम नहीं हुई है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कपिल ने उनके साथ ऐसा किया, जबकि वह शुरू से उनके साथ जुड़ी रही हैं। हालांकि, वह चुप रहकर ही इससे निपटना चाहती हैं। कपिल के साथ फिलहाल उनकी बातचीत बंद है।

बता दें कि फिलहाल सुमोना शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रही हैं। रिपोर्ट भी ऐसी है कि सुमोना, खतरों के खिलाड़ी में इसलिए गई क्योंकि उन्होंने कपिल का शो छोड़ दिया था, नहीं तो उनका कोई प्लान नहीं था खतरों के खिलाड़ी करने का।

Back to top button