
Anupama: काव्या ने शो को कहा अलविदा ? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
Anupama Serial Kavya: मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में पिछले कुछ हफ्तों से काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा गायब हैं। ऐसे में अफवाह थी कि उन्होंने सीरियल छोड़ दिया है। अब इस बात पर एक्ट्रेस ने खुद रिएक्ट किया है।
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा कहानी से दर्शकों के दिलों को जीत रहा है। हाल ही में शो ने 6 महीने का लीप लिया था। जिसके बाद अनु और अनुज की जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गई। जहां अनु वृद्धाश्रम चला रही है और कर्ज में डूबी हुई है। वहीं अनुज अपनी याददाशत खो चुका है और आध्या को यादकर के अक्सर रोता है। मेकर्स अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में, खबरें आई कि काव्या ने सीरियल को अलविदा कह दिया है। हालांकि अब मदालसा ने इसपर चुप्पी तोड़ी है।
कहाँ गायब हैं मदालसा?
Anupama से मदालसा शर्मा का गायब होना फैंस के लिए चिंता का विषय बन गया है। मदालसा शर्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और वो जितनी भी पोस्ट कर रही हैं उन पर फैंस कमेंट करके यही पूछ रहे हैं कि क्या वह अब शो में किंजल का किरदार निभाती नजर नहीं आएंगी? अब मदालसा शर्मा ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है। इंडिया फोरम के साथ बातचीत में मदालसा शर्मा ने कहा कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा है और मेकर्स कुछ सस्पेंस बना रहे हैं।
दरअसल अनुपमा की कहानी और स्टोरी लाइन के अनुसार, काव्या अपने मॉडलिंग करियर में लौट आई है और एक नए प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका चली गई है. इन घटनाक्रमों को एक महीना हो गया है और काव्या अभी तक शो में नहीं लौटी हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मदालसा इन-दिनों अपने पति के साथ आयरलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही थी।