LIP lock पर Udit Narayan का अजीबोगरीब बयान, विवाद के पीछे कोई गुप्त उद्देश्य…

Udit Narayan Kissing Female Fan: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उदित नारायण एक फीमेल फैन को लिप किस करते हुए नजर आए।

Udit Narayan Kissing Female Fan: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर उनके फैंस भड़क गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किसी लाइव शो या कॉन्सर्ट के दौरान ‘मेरे बस में नहीं मेरा मन…’ गाना गा रहे हैं. तभी वो गाना गाते-गाते कुछ फिमेल फैंस को किस कर देते हैं. इतना ही नहीं, वो सेल्फी खींचने आई फिमेल फैन को लिप पर किस कर देते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. आप भी देखिए उदित नारायण का ये वीडियो……

खुद को बताया सभ्य

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उदित नारायण ने कहा, ‘फैन्स इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इस तरह अपना प्यार दिखाते हैं और इसे प्रोत्साहित करते हैं। क्या बात को उड़ाके क्या करना है? भीड़ में बहुत सारे लोग होते हैं, और हमारे बॉडीगार्ड भी होते हैं। लेकिन प्रशंसकों को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, तो कोई हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ता है, कोई हाथ चूम लेता है, ये सब दीवानगी होती है। इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।”

उदित नारायण ने यह भी संकेत दिया कि विवाद के पीछे कोई गुप्त उद्देश्य भी हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है कि विवाद हो। आदित्य (बेटा और गायक) चुपचाप रहता है, विवाद में आता नहीं है। कई लोगों को ऐसा महसूस होना चाहिए। जब मैं मंच पर गा रहा होता हूं तो पागलपन होता है, प्रशंसक मुझसे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश रहने दें। अन्यथा इस प्रकार के लोग हम हैं ही नहीं। हमें भी उनको खुश करना होता है।’

Back to top button