Uorfi Javed से प्रमोशन के नाम पर शर्मनाक डिमांड, सुनते ही भड़क उठीं एक्ट्रेस
Uorfi Javed: सोशल मीडिया सेंनसेशन उर्फी जावेद भले ही बोल्ड आउटफिट्स पहनती हैं, लेकिन वह कभी किसी गलत काम को सपोर्ट नहीं करती हैं। इस बीच उर्फी से एक ब्रांड ने बेहद गंदी डिमांड कर डाली।
Uorfi Javed Controversy: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सनसनी ऊर्फी जावेद ने एक ओरल हाइजीन ब्रांड को ट्रोल किया है।27 साल की ये एक्ट्रेस एक बार फिर खबरों में हैं, लेकिन इस बार उनके किसी आउटफिट ने लोगों का ध्यान नहीं खींचा है, बल्कि वो एक ब्रांड के साथ विवादों में घिर गई हैं. उर्फी जावेद ने टूथपेस्ट और ब्रश के एक ब्रांड पर उनके साथ बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं.
Urfi को कपड़े उतारने के लिए कहा
एक्ट्रेस ने ब्रांड पर हमला बोला और ऑफिशियल्स को ये करने के बादले भुगतने की धमकी दी। मंगलवार को ऊर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ओरल केयर ब्रांड परफोरा के भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। ईमेल में लिखा था, “हमारे पास ऊर्फी के लिए एक स्क्रिप्ट थी, क्या वो स्ट्रिप होने के लिए तैयार हैं?”
वो आगे लिखती हैं, ‘इस ब्रांड ने सारी लाइन क्रॉस कर दी. इतने सालों के एक्सपीरीयंस के बावजूद आजतक ऐसा कोई ब्रांड नहीं मिला है जिसने इस तरह की कोई हरकत की हो. मेरे साथ आजतक इतना गंदा अनुभव नहीं हुआ
उर्फी के आरोपों पर ब्रांड की सफाई
उर्फी जावेद के इस आरोपों के बाद ब्रांड ने भी सामने आकर अपनी सफाई पेश की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘कल एक पब्लिक फिगर ने अपने सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए. हम इस बात को साफ कर देना चाहते हैं कि कभी भी हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. हम सिर्फ उनके साथ कोलैब्रोरेट करना चाहते थे. हम इन बातों पर तुरंत जवाब देना चाहते हैं, लेकिन हम कल 12-12-2024 को अपना पक्ष रखेंगे.’