
Urvashi Rautela का ‘गुलदस्ता’ वाला लुक वायरल, सोशल मीडिया पर बना मजाक
Urvashi Rautela Viral Video: उर्वशी रौतेला ने पेरिस फैशन वीक में गोल्डन और ब्लैक गाउन पहना, जिसे लोगों ने ‘फैशन डिजास्टर’ कहा. सोशल मीडिया पर उनके लुक का मजाक उड़ाया जा रहा है.
Urvashi Rautela Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने फैशन के कारण और नए लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस पेरिस फैशन वीक के एक इवेंट में शामिल हुई थीं। इस मौके पर एक्ट्रेस जो आउटफिट पहन कर पहुंची थीं अब सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस के इस लुक की कुछ यूजर्स ने तारीफ की तो कुछ इसे डिजास्टर बता रहे हैं।
अक्षय कुमार की ये सुपरहिट फिल्म, Holi के मौके पर होगी री-रिलीज
यूजर्स बोले-फैशन डिजास्टर
उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘Paris, toujours une bonne idée 🇫🇷 PARIS FASHION WEEK.’ उनके इस फ्रेंच भाषा में लिखे गए पोस्ट का अर्थ है, “पेरिस, हमेशा एक अच्छा विचार है.’ हालांकि, उनका के कैप्शन और उनका इस फैशन वीक में पहना गया ड्रेस, दोनों ही लोगों को इंप्रैस नहीं कर पाए.
इंटरनेट पर तो उर्वशी के इस अतरंगी आउटफिट को लोगों ने ‘फैशन डिजास्टर’ बता दिया है. उर्वशी ने इस इवेंट में गोल्डन और ब्लैक कलर की एक बड़ा ढीलाढाला गाउन पहना है, जो किसी ऑवरसाइज चोगे जैसा लग रहा है. बालों को हाई पोनीटेल में बांधे हुए उर्वशी सिर के ऊपर एक ताज पहने हुए भी नजर आ रही हैं
जिंदगी की जंग लड़ रही ये फेमस सिंगर, सुसाइड की थी कोशिश
Tamannaah Bhatia और Vijay Varma का हुआ ब्रेकअप! सोशल मीडिया से हटाई तस्वीरे