मसीहा बने IPS अधिकारी, समुद्र में गर्लफ्रेंड के साथ डूब रहे थे YouTuber

Ranveer Allahbadia: फेमस YouTuber रणवीर इलाहबदिया के साथ एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसमें उनकी जान जाने से बाल-बाल बची। अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पूरी बात बताई।

YouTuber रणवीर इलाहबदिया उर्फ बीयरबाइसेप्स ने (Ranveer Allahbadia) अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक चौंकाने वाली बात बताई है। अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर घटना शेयर करते हुए, रणवीर ने बताया कि वे लगभग डूब गए थे और उन्हें एक आईपीएस ऑफिसर और उनकी आईआरएस पत्नी ने बचाया। पॉडकास्ट होस्ट ने कहा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समंदर में तैरने गए। दोनों पानी की धारा में बह गए। मशहूर पॉडकास्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह बताया.

इंस्टाग्राम पोस्ट में सुनाई आपबीती

रणवीर इलाहाबादिया ने बताया कि उन्हें बचपन से ही समंदर में तैरना पसंद है. 24 दिसंबर को वे गोवा में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समुद्र में तैर रहे थे, तभी पानी की धारा में बहने लगे. यूट्यूबर ने बताया कि पांच से दस मिनट तक दोनों ने मशक्कत की. अचानक जब वे होश खोने लगे, तो ‘मदद’ के लिए चिल्लाए. किस्मत से पास में तैर रहे एक परिवार ने आवाज सुनी और उन्हें बचा लिया. उन्होंने लिखा, ‘मौज-मस्ती में लहरों के बीच अचानक पानी की धारा ने हमें अपनी चपेट में ले लिया. हमें संभलने का मौका ही नहीं मिला और हम दोनों डूबने लगे.’

आईपीएस अधिकारी ने बचाई जान

रणवीर इलाहबदिया ने बताया कि उनकी हालत खराब हो गई थी। ऐसे में उन्होंने उन लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी जान बचाई। रणवीर ने पोस्ट में लिखा “मैं दिल से कृतज्ञ हूं उस आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी के परिवार का जिन्होंने हमें बचाया।”

बता दें कि रणवीर टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे हैं लेकिन रणवीर ने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। इस पोस्ट में भी उन्होंने उसके चेहरे की कोई तस्वीर साझा नहीं की। उन्होंने लिखा, “यह अनुभव हमें खाली सा और साथ ही कृतज्ञ भी महसूस करा गया। हमें पूरे हादसे के दौरान भगवान की सुरक्षा का अहसास हुआ।”

Back to top button