एक्ट्रेस पायल और संग्राम के बीच जबदस्त तू तू मैं और लड़ाई का वीडियो, कहा ‘वैसी ही औरत उठा लाते…’

Payal Rohatgi: एक्ट्रेस पायल रोहतगी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पायल ने इस वीडियो को खुद अपने यूट्यूब पर पोस्ट किया जिसके बाद वीडियो का एक हिस्सा जमकर वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और भारतीय पहलवान और एक्टर संग्राम सिंह ( Sangram Singh) ने साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे है. दोनों ने परिवार की रजामंदी से उत्तर प्रदेश के आगरा में धूमधाम से शादी की. लेकिन शादी के ढाई साल के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी शादी में खटास आ गई है. दोनों के बीच एक जबरदस्त लड़ाई हुई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पायल अपने पति संग्राम से लड़ती नजर आ रही हैं। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि पायल रोहतगी ने पति संग्राम सिंह के साथ हुई इस जबरदस्त तू-तू मैं-मैं के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया है।

देखे पायल रोहतगी का वायरल वीडियो

पायल की वीडियो देखकर लग रहा है कि उनकी शादी एक कठिन दौर से गुजर रही है। पायल रोहतगी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पायल संग्राम के बैकग्राउंड और पैसों को लेकर सवाल उठा रही हैं। वीडियो में पायल कहती नजर आ रही हैं, “तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसे ही बात की जाती है। तुम लोग पढ़े-लिखे नहीं हो ठीक है, लेकिन ऐसे बात की जाती है।”

Payal Rohatgi & her family drama 🤦
byu/vjvj210vj inInstaCelebsGossip

इसपर संग्राम कहते हैं, ‘तुम्हें जो करना हो करो, इसपर वो कहती हैं- तुम कोई नहीं होते कि मेरे पे इस तरह से चिल्लाओ, ऐसे बात करो. तुम घर में घुसते ही हो मेरे साथ लड़ाई करने के लिए, तुम घर में घुसते हो प्लान के साथ.’ इसके बाद गुस्से में संग्राम फिर उनके पास पहुंच जाते हैं तो पायल उन्हें दूर रहने को कहती हैं और प्रूफ दिखाने की बातें करती हैं. आप मारिए-पीटिए उनको जो आपके गांव में पड़ी होगी, मेरे को मत हाथ लगाइए. आप मुझे मारने-पीटने की धमकी दे रहे हैं और ये क्रिमिनल ऑफेंस है, हिम्मत कैसे हुई मुझसे ऐसे बात करने की. फिर वो कहती हैं, ‘मेरा घर टूटने दो, एफआईआर होने दो, पुलिस आने दो. मेरे से गलत से बात मत करो, मैं तुम्हारे बाप की नौकर नहीं हूं.

Back to top button