रणवीर अल्लाहबादिया की Ex ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट, एक्ट्रेस की पोस्ट हुई वायरल

Ranveer Allahbadia Nikki Sharma : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी के बीच उनके ब्रेकअप की खबर भी खूब चर्चा में थीं. यूट्यूबर एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे थे, लेकिन अब दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं।

 Ranveer Allahbadia Nikki Sharma : सोशल मीडिया पर पिछले दिनों अपने बयान से सुर्खियां बटोरने वाले रणवीर अल्लाहबादिया की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने अब विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में दिए गए एक बयान के चलते रणवीर को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से ही वो लो-प्रोफाइल बने हुए हैं। उनकी कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा (Nikki Sharma) ने भी इस विवाद के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

सतर्क रहो लेडीज…

निक्की शर्मा ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मुस्कुराती नजर आईं। निक्की ने पोस्ट में लिखा, “उसकी महिला मित्र वो हैं जिनके साथ उसका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। सतर्क रहो लेडीज।” वहीं इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, “वो केवल दोस्त है यार।” निक्की शर्मा (Nikki Sharma) की ये क्रिप्टिक पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

पिछले साल से कर रहे थे डेट
निक्की शर्मा और रणवीर इलाबादिया की डेटिंग की खबरों ने पिछले साल जोर पकड़ा था जब दोनों ने एक ही जगह की फोटोज शेयर की थी. पिछले साल कपल ने गोवा में न्यू ईयर भी साथ में ही सेलिब्रेट किया था. कपल ने कभी अपने रिलेशनशिप पर कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन इस साल रणवीर के कमेंट पर हुए बवाल के बाद दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया जिसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि अब ये लव बर्ड साथ नहीं है.

बता दें, रणवीर जहां एक जाने-माने यूट्यूबर हैं, वहीं निक्की शर्मा टीवी एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो सीरियल प्यार का पहला अध्याय ..शिव शक्ति में नजर आ रही हैं. सीरियल में एक्ट्रेस अर्जुन बिजलानी के साथ लीड रोल में दिख रही हैं.

Rubina Dilaik के साथ मुंबई में हुआ स्कैम, घर सेल करने के बहाने हड़पा पैसा

Back to top button