
बॉलीवुड डायरेक्टर के बिगड़े बोल, श्रद्धा कपूर को कहा…’चुड़ैल जैसी हंसी’
Shraddha Kapoor Stree 2: श्रद्धा कपूर की हंसी को बीते दिनों अमर कौशिक ने ‘चुड़ैल’ वाली बताया था। इस पर एक्ट्रेस के फैंस खासे नाराज हुए थे।
Shraddha Kapoor Stree 2: साल 2024 में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर ने हाल ही में श्रद्धा कपूर की हंसी की
तुलना ‘चुड़ैल’ से की थी. इसके बाद उन्हें एक्ट्रेस के फैंस से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इस बीच श्रद्धा कपूर ने डायरेक्टर के बयान पर रिएक्ट किया. यहां तक कि अमर कौशिक ने तुरंत कान पकड़कर श्रद्धा कपूर से माफी भी मांग ली.
अमर कौशिक कान पकड़ते हुए नजर आए
बीते दिनों डायरेक्टर अमर कौशिक की एक बात श्रद्धा कपूर के फैंस को चुभ गई। दअरसल, उन्होंने श्रद्धा की हंसी की तुलना चुड़ैल’ से कर दी थी। सोशल मीडिया पर मचे इस हायतौबा के बीच सोमवार, 7 अप्रैल, 2025 की शाम भी आई, जब दोनों एक पार्टी में साथ आए। मजेदार मौका तब था, जब श्रद्धा कपूर ने इस दौरान अमर कौशिक के सामने अपनी हंसी के बारे में चुटकी ले ली। श्रद्धा की इस फिरकी पर अमर कौशिक भी हंसते और कान पकड़ते हुए नजर आए।
इवेंट में श्रद्धा की सादगी ने लूटा फैंस का दिल
मैडॉक फिल्म्स के इस इवेंट में, श्रद्धा कपूर एक और कारण से चर्चा में रहीं। इस पार्टी में जहां बाकी सितारे सज-धज कर डिजाइनर कपड़ों में पहुंचे थे, वहीं श्रद्धा ने सादगी को अपनाया। वह साधारण सी सफेद टॉप और नीचे ढीले-ढाले डेनिम पैंट और स्नीकर्स में नजर आईं।