Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला जैसे नहीं विवियन की आदते, दोनों में है काफी अंतर
Vivian Dsena, Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में हर कंटेस्टेंट अपने-अपने रंग में है और इस खेल को खेल रहा है। विवियन डिसेना इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।
बिग बॉस 18 की धमाकेदार शुरुआत के बाद शो के 3 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। 3 ही दिन में बिग बॉस के घर के अंदर घमासान लड़ाई-झगड़े, हंसी-मजाक देखने को मिला है। विवियन डिसेना इस सीजन (Vivian Dsena, Bigg Boss 18) के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं, विवियन का शो में जो अंदाज दिख रहा है उसे तो फैंस पसंद कर ही रहे हैं, साथ ही उनकी निजी जिंदगी में भी हमेशा से ही फैंस की दिलचस्पी बनी रही है। अब उनकी तुलना लोग सिद्धार्थ शुक्ला से कर रहे है।
बिग बॉस 18 का सिद्धार्थ शुक्ला कौन?
दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी कि बिग बॉस 18 में भी सिद्धार्थ शुक्ला के जैसा कोई है और वो हैं विवियन डिसेना। हाल ही में राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं विवियन को कई सालों से जानता हूं, वो बहुत ही समझदार और नॉलेजेबल हैं। बिग बॉस में घर में उन्हें देखकर मुझे सिद्धार्थ शुक्ला की वाइब्स आ रही हैं और मुझे लगता है कि इस बार का सीजन सच में बेहतरीन होने वाला है।
I’ve known Vivian for years he’s sooo intelligent and knowledgable! He’s giving me Shukla vibes in the house!! Hes gonna kill it I can tell you!! I have a feeling this season is going to do really well!!
— Rajiv Adatia (@TheRajivAdatia) October 7, 2024
गौरतलब है कि शो के प्रीमियर में ही विवियन टॉप 2 में थे और उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। देखने वाली बात होगी कि उनकी समझदारी और सूझबूझ उन्हें इस खेल के आखिर तक लेकर जाएगी या फिर शो में अपनी हरकतों और इस दूरी की वजह से वो शो में कुछ कमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि आगे क्या होगा ये तो अब समय के साथ ही पता लगेगा।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस साल बिग बॉस 18 को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स विवियन की एक्स वाइफ वाहबिज दोराबजी को शो में ला सकते हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.