
Bigg Boss OTT 3: फेवरिट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने आए एल्विश-फैजल आपस में ही भिड़ गए
Bigg Boss OTT 3: वीकेंड का वार के लेटेस्ट एपिसोड में काफी हंगामा देखने को मिला। शो में दूसरे सीजन के विनर रहे एल्विश यादव और यूट्यूबर फैजल शेख अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने आए और आते ही आपस में भिड़ गए।
Elvish-faizal in Bigg Boss OTT 3: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। इस सीजन पहली बार एक साथ तीन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। शो से इस वीकेंड का वार में पहले दीपक चौरसिया को बाहर किया गया। उसके बाद सना सुल्तान और वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले अदनान शेख को बाहर किया गया। हाल ही में, हुई लव कटारिया और अदनान शेख की धक्का मुक्की के बाद उनके दो करीबी दोस्त एल्विश यादव और फैजल शेख मंच पर आ गए हैं। इसका प्रोमो वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
एल्विश-फैजल ने एक दूसरे पर किया कटाक्ष
प्रोमो में एल्विश और फैजल एक दूसरे पर कटाक्ष करते नजर आए। प्रोमो वीडियो में एल्विश ने फैजल से पूछा कि उनके ग्रुप का नाम ‘007’ रखने के पीछे क्या कारण है। इसका जवाब देते हुए फैजल ने एल्विश को बताया कि ग्रुप का नाम ‘007’ है क्योंकि वह एल्विश और लवकेश को टीम में लेना चाहते हैं।
Elvish Yadav and Faisal Shaikh in #WeekendKaVaar
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 20, 2024
Retweet If EXCITED! 🔥 pic.twitter.com/noVMST6vVX
इसके बाद बिग बॉस के घर में एक टास्क हुआ, जिसमें घरवालों को अदनान और लवकेश में किसी एक को चुनना था, जिसकी घर में संगत ठीक नहीं है। वहीं, कई लोगों ने लवकेश के माथे पर ठप्पा लगाया लेकिन सबसे ज्यादा अदनान पर कैंसिल की मोहर लगाई। इसके बाद अनिल कपूर ने शो के मंच पर कटघरा लगाया। इसमें सबसे पहले एल्विश खड़े हुए और अपने दोस्त लवकेश को डिफेंड किया। वहीं, फैजू ने कहा लवकेश इस शो में एल्विश के दम पर आए है।