Friday लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज होंगी शानदार फिल्में और सीरीज

Entertainment: सप्ताह में फ्राइडे का दिन आ गया है और थिएटर्स से लेकर OTT तक एंटरटेनमेंट की बहार रहने वाली है। आइए जानते हैं कि 21 फरवरी को कौन-कौन से लेटेस्ट थ्रिलर आ रहे हैं।

Entertainment: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट की जबरदस्त डोज मिलने वाली है, क्योंकि कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। इस फ्राइडे को ओटीटी से थिएटर्स तक एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खास बात यह है कि 21 फरवरी पर रोमांस से भरपूर कई कंटेंट स्ट्रीम किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं, इस हफ्ते कौन-सी फिल्म और वेब सीरीज कहां रिलीज हो रही है।

मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) 

अभिनेता अर्जुन कपूर लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर जैसी अदाकाराएं भी नजर आएंगी।

क्राइम बीट (Crime Beat)

फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर इस फ्राइडे को वेब सीरीज क्राइम बीट को रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में एक्टर साकिब सलीम एक जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे, जो जुर्म की दुनिया का पर्दाफाश करते दिखेंगे। उनके अलावा क्राइम बीट में शबा आजाद, सई ताम्हणकर और राहुल भट्ट जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। 

डार्क नन्स (Dark Nuns)

के-ड्रामा ओटीटी के अलावा अब थिएटर्स में भी धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस शुक्रवार को कोरियाई हॉरर थ्रिलर डार्क नन्स को रिलीज किया जाना है। भूतिया कहानी वाली इस मूवी के ट्रेलर ने फैंस को काफी हद तक प्रभावित किया है। 

गेट सेट बेबी (Get Set Baby)

मार्को जैसी धमाकेदार एक्शन थ्रिलर के बाद अभिनेता उन्नी मुकुंदन एक और मलयालम फिल्म गेट सेट बेबी लेकर आ रहे हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसमें एक्टर मेल गाइनोलॉजिस्ट डॉक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा अभिनेत्री निखिला वर्मा भी इस फिल्म नजर आने वाली हैं। 21 फरवरी शुक्रवार को गेट सेट बेबी बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। 

अनक्रेडिटेड- द स्टोरी ऑफ पासिन्हो (Uncredited: The Story of Passinho) 

ब्राजील के स्ट्रीट डांस h की शानदार कहानी डॉक्यूमेंट्री के जरिए दिखाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पूरी तरह से तैयार है। अनक्रेडिटेड- द स्टोरी ऑफ पासिन्हो नामक ये डॉक्यूमेंट्री इसी फ्राइडे को स्ट्रीम की जानी है। 

Back to top button