
Ranveer Allahbadia का India’s Got Latent शो में शर्मनाक करतूत, पेरेंट्स इंटीमेसी पर कर दी घटिया बात…
Ranveer Allahbadia Controversial Statement: रणवीर अलाहबादिया के कमेंट का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें कई यूजर्स ने रणवीर पर सवाल उठाए हैं.
Ranveer Allahbadia Controversial Statement: कॉमेडियन समय रैना का India’s Got Latent सुर्खियों में तो काफी बना रहता है। साथ ही साथ इस शो को लेकर विवाद भी खड़ा हो जाता है। अब रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स ने इस शो में ऐसा कुछ कह दिया, जिस पर हंगामा मच गया है। उनके इस स्टेंटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोग उन पर खूब बरसते नजर आ रहे हैं। जाने माने कंटेंट क्रिएटर नीलेश मिसरा ने रणवीर को “परवर्ट क्रिएटर” बताया
शो के हालिया एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर ऐसा घटिया बात कही, जिसको लेकर उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रहा है। पूरा माजरा क्या है? आइए जानते हैं…
रणवीर ने पूछा ऐसा सवाल, हुए ट्रोल
रणवीर ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं. ये क्या सवाल है.
भड़क गए सोशल मीडिया यूजर्स
इसके बाद से रणवीर की आलोचना हो रही है. यूट्यूब पर कई क्रिएटर ने उनकी आलोचना करते हुए वीडियोज बनाए हैं. वहीं X पर भी रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं.
एक इंटरनेट यूजर ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से “इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने” का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, “इससे उन बच्चों और युवाओं पर बुरा असर पड़ेगा जो इसे (एपिसोड) देखने जा रहे हैं.” एक यूजर ने कहा कि यह अलाहबादिया की “बेहद बेवकूफी भरी बात” है. उन्होंने कहा, “मजाक का स्तर काफी गिरता जा रहा है.”
यह पहली बार नहीं है जब समय रैना का यूट्यूब रियलिटी शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” चर्चा में है. पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट के साथ कुत्ते के मांस पर कमेंट करने के लिए मामला दर्ज किया गया था.