फिट भी हों रोहित शर्मा तो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना संदिग्ध

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस   

नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस का मामला एक बार फिर गरमा गया है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल किया है।

दरअसल सिडनी में 29 नवंबर को हुए दूसरे वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर उनसे कोई कोई संवाद नहीं हुआ है और न ही इसको लेकर कोई स्पष्टता है।

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5वां खिताब दिलाया था। इस टूर्नामेंट में रोहित कुछ मुकाबलों से दूर रहे थे क्योंकि उन्हें हैम्सट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा था।

यही वजह है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे की भारतीय वनडे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया था।

बीसीसीआई को आईपीएल फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी से संवाद करने में ढिलाई बरतने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की है। रोहित शर्मा की फिटनेस मामले में जो गलतफहमी पेश आई है उसको लेकर बोर्ड ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल किया है।

इस मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) के वो सदस्य शामिल रहे जो रोहित शर्मा की फिटनेस की देखरेख कर रहे हैं। इसके अलावा मीटिंग में चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी भी मौजूद थे।

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर 11 दिसंबर को आखिरी मूल्यांकन किया जाएगा और इसी दिन फैसला भी लिया जाएगा कि वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे या नहीं।

अगर रोहित फिटनेस टेस्ट पास भी कर लेते हैं फिर भी कई परेशानियां बरकरार रहेंगी। जैसे 31 दिसंबर तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई इंटरनेशल फ्लाइट सेवा में नहीं है।

अगर रोहित शर्मा किसी तरह ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी जाते हैं तो उन्हें नियम के मुताबिक 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होना होगा।

मुमकिन है कि सौरव गांगुली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत करने के बाद क्वारंटीन पीरियड को कम कराने की कोशिश करेंगे। इसके बावजूद रोहित का एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में शामिल होना काफी मुश्किल है।

Back to top button